नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहां शनिवार और रविवार को मतदाता पहचान पत्र बनाने और उसमें सुधार करने का काम किया जाएगा. इसके तहत लोग नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने के साथ-साथ अगर किसी के मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि है, तो उसे भी ठीक करवा सकते हैं.
23 और 24 नवंबर 2024 को दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में यह कार्य किया जा रहा है. 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए मतदाता पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है, जो कई सरकारी सेवाओं के लिए जरूरी है. इस दौरान न केवल नए मतदाता पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, बल्कि जिनका पता बदल चुका है, उनके नाम पुराने मतदान क्षेत्र से हटाकर नए क्षेत्र में जोड़े जाएंगे. इसके अतिरिक्त अगर किसी के वोटर कार्ड में नाम, पता या अन्य जानकारी में कोई गलती है तो उसे भी सही किया जाएगा. लोग इन दोनों दिनों में नजदीकी सरकारी स्कूलों में जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने या उसमें सुधार करा सकते हैं.
28 नवंबर तक मतदाता सूची में सुधार की अपील की जा सकती है: दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 29 अक्टूबर 2024 को मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची जारी की. इसके अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले एक साल में लगभग 5 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं. 23 अक्टूबर 2023 को जारी मतदाता सूची में कुल 1,48,60,653 मतदाता थे, जबकि 29 अक्टूबर 2024 को जारी सूची में यह संख्या बढ़कर 1,53,57,529 हो गई है. यदि किसी को मतदाता सूची से संबंधित कोई आपत्ति है, तो वे 28 नवंबर 2024 तक इसे दर्ज करवा सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, और 24 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. इसके बाद, 6 जनवरी 2025 को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी.
यहां वोटर लिस्ट में अपना नाम देखें: लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए electoralsearch.eci.gov.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा, चुनावी सेवाओं के लिए "वोटर हेल्पलाइन" मोबाइल ऐप और दिव्यांगजनों के लिए "सक्षम ऐप" भी उपलब्ध हैं. सहायता के लिए, हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल भी किया जा सकता है. लोग वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर घर बैठे भी अपने वोटर आईडी कार्ड में संशोधन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी, 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा AAP का 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान
ये भी पढ़ेंः 'पिछले वाले से हजार गुना बेहतर...' LG ने दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ की