नई दिल्लीः पुलिस कंट्रोल रूम की मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने एक झपटमार को पकड़ा है, जिसके पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान प्रीतम के रूप में हुई है और यह नई दिल्ली के नबी करीम का रहने वाला है.
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल रविंदर और कॉन्स्टेबल कैलाश आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और बताया कि किसी अनजान युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने पीड़ित व्यक्ति को अपने साथ लेकर बताए गए रास्ते पर झपटमार की तलाश शुरू कर दी. उसे पकड़ने के लिए मोबाइल फोन की लोकेशन भी ट्रेस की गई.
नबी करीम के मुल्तानी ढांडा से पुलिस ने दबोचा
कुछ समय बाद पेट्रोलिंग टीम ने मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की, जो नबी करीम के मुल्तानी ढांडा गली नंबर 13 का बता रहा था. पेट्रोलिंग टीम जब लोकेशन पर पहुंची, तो झपटमार वहीं मौजूद था. उसने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.
यह भी पढ़ेंः-मोहन गार्डन पुलिस ने तीन नाइजीरियन को किया डिपोर्ट
उसके पास से पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल फोन बरामद कर लिया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद नबी करीम थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करते हुए झपटमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.