नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण को लेकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर चल रहा धरना धीरे-धीरे भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध होता जा रहा है. धरने में पहुंच रहे लोग जिस तरह से नारेबाजी और बयानबाजी कर रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि यह धरना बृजभूषण सिंह के खिलाफ कम पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ ज्यादा है.
रविवार को यहां पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे आइसा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस बारे में जब उनसे बात की गई कि धरना बृजभूषण के खिलाफ है तो नारे मोदी और अमित शाह के खिलाफ क्यों लगाए जा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि कार्रवाई करना तो पीएम और मंत्री के हाथ में है. इसलिए उनके खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Karnataka election 2023: पीएम मोदी का बेंगलुरु में रोड शो, समर्थकों में दिखा उत्साह
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों को अब हरियाणा की खापों का भी समर्थन मिल गया है. रविवार को बड़ी संख्या में खापों से जुड़े लोग जंतर-मंतर पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया. इस दौरान ऐसा कार्यकर्ता मोदी और शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए. गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस जानबूझकर सांसद को गिरफ्तार नहीं कर रही है. सरकार के प्रभाव में आकर उनको बचाया जा रहा है. पहलवान बृजभूषण को कुश्ती संघ से हटाने और उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः World Laughter Day: जानिए कब, क्यों और कैसे हुई शुरुआत ? आखिर हंसना क्यों जरूरी है?