नई दिल्ली: नामांकन प्रक्रिया के बाद से ही दिल्ली में राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी क्रम में बुधवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राघव चड्ढा के प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नहीं पता है कि देश की जरूरतें क्या हैं.
'5 साल में दिल्ली ने देखा विकास'
ओल्ड राजिंदर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि बीते 5 साल में दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में विकास देखा है. आज जब किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे बच्चे की फीस पिछले सालों की तुलना में कम जाती है तो माता-पिता को खुशी होती है. यही काम किया है दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने.
'काम पर वोट करेंगे लोग'
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोग उनकी सरकार के 5 साल के कामकाज पर वोट करने वाले हैं. राघव चड्ढा के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे राजिंदर नगर में ही पले-बढ़े हैं इसलिए राजेंद्र नगर के लोगों की परेशानियां समझेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बजट में राघव चड्ढा ने अहम भूमिका निभाई थी. वह हर तरह से यह एक बेहतर विकल्प हैं. उन्होंने अपील कि लोग राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राघव चड्ढा को भारी बहुमत से विजयी बनाएं.
'बीजेपी को नहीं पता जरूरतें'
नागरिकता संशोधन कानून के विषय में सवाल पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को पता ही नहीं है कि लोगों की जरूरतें क्या है. उन्होंने यहां दोहराया कि 5 साल में दिल्ली सरकार ने काम किया है और आने वाले दिनों में लोग आम आदमी पार्टी को ही अपने लिए चुनेंगे.