नई दिल्ली: टिकरी बॉर्डर के पास बसी झुग्गियों में रहने वाले लोग नहाने तो दूर पीने के पानी तक के लिए तरस जाते हैं. ऐसे में इन्हें मजबूरन दुकानों से पानी खरीद कर लाना पड़ता है. इससे जहां एक तरफ इनके कामकाज ठप पड़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोजाना इस तरह पीने का पानी खरीद कर लाना भी उन्हें भारी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली कौशल और उद्यमी विश्वविद्यालय नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा
इन लोगों की सरकार से यह गुजारिश है कि सरकार पानी की कमी की वजह से उन्हें हो रही परेशानियों की तरफ ध्यान दें. सरकार उनकी सहायता करें ताकि उन्हें और अधिक परेशानियों से जूझना ना पड़े.