नई दिल्ली: शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शाही इमाम अहमद बुखारी के पीछे जुमे की नमाज अदा की. जिसका मकसद शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन वसीम रिजवी की हरकत पर शिया-सुन्नी मुसलमानों के इत्तेहाद को दर्शाना था. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने कुरान की आयतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका को रद करने की मांग की.
जुमे की नमाज़ से पहले अपने भाषण में शाही इमाम अहमद बुखारी ने वसीम रिज़वी को जम कर निशाना बनाया और कहा कि मेरी सुप्रीम कोर्ट से मांग है कि मुसलमानों की दिल अजारी करने वाली इस याचिका को फौरन रद कर दिया जाए. साथ ही वसीम रिजवी पर भारी जुर्माना लगाया जाए.
ये भी पढ़ें:-ऑल इंडिया शिया काउंसिल ने गृहमंत्री को लिखा पत्र, वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग की
उन्होंने शिया सुन्नी इत्तेहाद के लिए जामा मस्जिद आए मौलाना कल्बे जवाद का दिल से स्वागत करते हुए कहा कि शिया सुन्नी इत्तेहाद कायम रहे ऐसी हम कामना करते हैं. नमाज जुमा के बाद सैकड़ों लोगों ने बैनर हाथों में लेकर वसीम रिजवी मुर्दाबाद के नारे लगाए और अपने गम और गुस्से का इजहार किया.