नई दिल्लीः दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के मुस्लिम सलाहकार समिति के सदस्य और मिशन एजुकेशन के अध्यक्ष शफी देहलवी ने ऑनलाइन शिक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा से बच्चों के स्वस्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और बच्चों का मेंटली लेवल खराब हो रहा है.
शफी देहलवी कहा कि स्कूल क्लास में, जो माहौल बच्चों को मिलता है वह घर में ऑनलाइन पढ़ाई में कभी नहीं मिल सकता है. किसी घर में इंटरनेट की सुविधा है, तो किसी के पास नहीं है. वहीं मेंटली लेवल खराब होने से आगे चल कर स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा.
शफी देहलवी ने कहा कि यह बात समझ नहीं आती कि जब सरकार हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही है, तो स्कूलों में लागू क्यों नहीं कराना चाहती. ऐसा लगता है कि देश की सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि सरकार को चाहिए कि वो शिक्षा की तरफ खास ध्यान दें.