नई दिल्ली: पालम की दादा देव रोड किसी तालाब से कम नजर नहीं आ रही है. पूरी सड़क पर जलभराव है. इससे जहां एक तरफ यहां से निकलने वाले पैदल यात्रियों को परेशानी होती है तो वहीं दूसरी ओर हादसा होने का खतरा भी बना रहता है. केवल इतना ही नहीं इस रोड पर मंदिर भी बना हुआ है, जहां सुबह-शाम पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है.
विधायकों के कार्यक्षेत्र में आती है यह सड़क
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह सड़क 2 विधानसभा में आती है, जिनके विधायक भावना गौड़ और भूपेंद्र सिंह जून हैं. इन दोनों विधायकों को कई साल से हो रही इस समस्या के बारे में शिकायत की जा चुकी है. बावजूद इसके उनकी ओर से समस्या पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-राजनीतिक पार्टियों की टोपियों पर मंडराया खतरा, कोर्ट जाने की तैयारी में है आम आदमी सेना
इसलिए इनकी यह गुजारिश है कि संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द जलभराव की समस्या को दूर किया जाए. ताकि यहां के लोगों की परेशानी भी जल्द से जल्द दूर हो सके.