नई दिल्ली: दिल्ली के अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दूसरी कटऑफ लिस्ट के अंतर्गत दाखिले की प्रक्रिया जारी है. जिसको देखते हुए सीनियर छात्रों की एक टीम तैयार की गई है जो एक वालंटियर के तौर पर छात्रों की दाखिला प्रक्रिया में मदद कर रही है. इस बाबत ईटीवी भारत की टीम यूनिवर्सिटी पहुंची. जहां पर हमने इन वॉलिंटियर्स से बात की.
छात्रों की मदद कर रहे वालंटियर
वालंटियर का कहना है कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बाहर दूसरे राज्य के छात्रों के लिए 15 फ़ीसदी सीटें आरक्षित रखी जाती हैं इसके लिए जब वह छात्र यूनिवर्सिटी आते हैं तो उन्हें कई चीजें पता नहीं होती. जिसके लिए हम उन छात्रों के दाखिले प्रक्रिया को समझने में और दाखिले नियमों के बारे में बताने में पूरी मदद करते हैं. इसके लिए हमारी टीम के कई वालंटियर हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों की मदद कर रहे हैं.
छात्रों को दी जाती है कई सुविधाएं
छात्रों के मदद कर रहे वालंटियर ने बताया कि कई छात्रों की शिकायत रहती हैं कि अंबेडकर यूनिवर्सिटी की फीस ज्यादा है जिस पर हम उन्हें बताते हैं की यूनिवर्सिटी छात्रों को कई सुविधाएं प्रदान करती है. जिसके बारे मे में हम लोग उन्हें बताते है.
छात्रों की मदद के लिए तैयार वालंटियर का कहना था कि छात्रों के बीच अंबेडकर यूनिवर्सिटी में कम सीट होने को लेकर कुछ परेशानी देखी जा रही है. अधिक छात्र दाखिला लेने आ रहे हैं लेकिन कम सीट होने के कारण उन्हें दाखिला नहीं मिल पा रहा.
फिलहाल, अंबेडकर यूनिवर्सिटी में दूसरी कटऑफ के अंतर्गत दाखिला जारी है यह प्रक्रिया 30 जुलाई तक चलेगी.