नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन का आज 16वां दिन है. बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं. पहलवानों की मांग है कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इसी बीच जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आवास पर बैरिकेडिंग की गई है और सुरक्षा बढ़ाई गई है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कई महिलाओं ने बृजभूषण शरण सिंह दिल्ली स्थित सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की थी. इस प्रदर्शन में आरएलडी के कई नेता भी शामिल हुए थे. हालांकि पहलवानों की तरफ से यह भी कहा गया है कि हमारा प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी रहेगा. लेकिन पहलवानों के समर्थन में पहुंच रहे कुछ लोगों को मंच से यह भी कहते हुए देखा गया है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन नहीं होगा, तब तक कुछ नहीं होने वाला है. इसी को देखते हुए उनके आवास की सुरक्षा कड़ी की गई है.
ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- सुप्रीम कोर्ट जो फैसला देगा, मंजूर होगा
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे है. रविवार को खाप पंचायतों ने ऐलान किया था कि हमारा प्रदर्शन जंतर-मंतर पर जारी रहेगा. हम किसी के घर पर नहीं जाएंगे. जंतर-मंतर पर हर रोज अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता संगठन समर्थन के लिए पहुंच रहे हैं और जंतर-मंतर के पास ही बृजभूषण शरण सिंह का सरकारी आवास भी है. एक बड़ी वजह यह भी है कि जंतर-मंतर के पास नजदीक आवास होने की वजह से प्रदर्शनकारी उनके घर के बाहर प्रदर्शन न करने लगे. इस वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हालांकि कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हुई थी. उसी के दूसरे दिन सुबह आरएलडी की कई महिला कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण शरण के घर के बाहर घेराव कर नारेबाजी भी की थी. तब काफी खूब हंगामा देखने को मिला था.