ETV Bharat / state

15 जनवरी से 29 फरवरी तक गाजियाबाद में धारा 144 लागू ,सुरक्षा और शांति के मद्देनजर निर्देश जारी - 15 जनवरी से 29 फरवरी तक धारा 144

Section 144 imposed in Ghaziabad: गाजियाबाद में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक धारा 144 लागू करने का निर्देश जारी किया है गया है ये कदम प्नशासन ने आने वाले दिनों में आ रहे त्योहारों और परीक्षाओं के देखते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लिया गया है.

15 जनवरी से 29 फरवरी तक गाजियाबाद में धारा 144 लागू
15 जनवरी से 29 फरवरी तक गाजियाबाद में धारा 144 लागू
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 10:36 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. ये ऐहतियाती कदम लगातार आ रहे त्योहारों और मुख्य तारिखों को देखकर उठाया गया है. 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम, 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 14 फरवरी को बसंत पंचमी है .वहीं 24 फरवरी को संत रविदास जयंती 26 फरवरी को शबे बरात समेत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं को मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाजियाबाद में धारा 144 लागू की गई है.

कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के धरना, जुलूस, प्रदर्शन आदि के लिए एकत्रित नहीं होंगे और नहीं ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित करेंगे. बिना अनुमति के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल और अपने घर की छत पर किसी प्रकार की ईंट, पत्थर कांच की बोतले, सोडा की बोतलें जैसे पदार्थ एकत्रित नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें : राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, आज से शुरू हो रहा प्राण प्रतिष्ठा पूजन, जानिए कब क्या होगा

आदेश के मुताबिक कोई भी जाति विशेष का व्यक्ति या समूह अपने क्षेत्र या फिर अन्य स्थानों पर जाकर कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेगा. जिससे जातीय हिंसा या नए विवाद उत्पन्न होने की संभावना हो. कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या प्रिंट मीडिया के माध्यम से ऐसी बात नहीं करेगा और ना ही प्रशासन के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करेगा .जिससे सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचे.

आदेश के मुताबिक बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति द्वारा ड्रोन, पैरा ग्लाइडर समेत अन्य किसी भी उड़ने वाली वस्तु को उड़ाया जाता है तो उसे तत्काल नष्ट कर दिया जाएगा. साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. आदेश के मुताबिक 15 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 गाजियाबाद में धारा 144 लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें : 22 जनवरी और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा का चाक चौबंद, पुलिस ने किया पैदल गश्त

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. ये ऐहतियाती कदम लगातार आ रहे त्योहारों और मुख्य तारिखों को देखकर उठाया गया है. 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम, 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मदिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 14 फरवरी को बसंत पंचमी है .वहीं 24 फरवरी को संत रविदास जयंती 26 फरवरी को शबे बरात समेत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं को मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाजियाबाद में धारा 144 लागू की गई है.

कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के धरना, जुलूस, प्रदर्शन आदि के लिए एकत्रित नहीं होंगे और नहीं ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित करेंगे. बिना अनुमति के किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा. कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल और अपने घर की छत पर किसी प्रकार की ईंट, पत्थर कांच की बोतले, सोडा की बोतलें जैसे पदार्थ एकत्रित नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें : राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, आज से शुरू हो रहा प्राण प्रतिष्ठा पूजन, जानिए कब क्या होगा

आदेश के मुताबिक कोई भी जाति विशेष का व्यक्ति या समूह अपने क्षेत्र या फिर अन्य स्थानों पर जाकर कोई भी ऐसा कार्य नहीं करेगा. जिससे जातीय हिंसा या नए विवाद उत्पन्न होने की संभावना हो. कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या प्रिंट मीडिया के माध्यम से ऐसी बात नहीं करेगा और ना ही प्रशासन के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करेगा .जिससे सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचे.

आदेश के मुताबिक बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति द्वारा ड्रोन, पैरा ग्लाइडर समेत अन्य किसी भी उड़ने वाली वस्तु को उड़ाया जाता है तो उसे तत्काल नष्ट कर दिया जाएगा. साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. आदेश के मुताबिक 15 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 गाजियाबाद में धारा 144 लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें : 22 जनवरी और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा का चाक चौबंद, पुलिस ने किया पैदल गश्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.