नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग काफी सतर्कता बरतने लगे है. 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोले जाने के बाद से जहां एक तरफ नगर निगम की ओर से धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. वहीं कुछ लोग अपने खर्चे पर भी अपने इलाकों को और धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करवा रहे है.
मस्जिद में सैनिटाइजेशन टनल
इसी तरह का एक मामला पुरानी दिल्ली के बस्ती ख्वाजा मीर दर्द में देखने को मिला है. जहां स्थानीय लोगों ने अपने खर्चे पर मस्जिद में सैनिटाइजर टनल लगा दी है. जो भी व्यक्ति अब नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में दाखिल होगा. उसे मस्जिद के दरवाजे पर लगे सैनिटाइजेशन टनल से होकर गुजरना पड़ेगा.
सेंसर युक्त ये सैनिटाइजेशन टनल किसी व्यक्ति के दरवाजे में दाखिल होते ही अपना काम शुरू कर देती है. कोरोना वायरस से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है. जिसकी स्थानीय लोग काफी प्रशंसा कर रहे है.
होगा कोरोना से बचाव
स्थानीय निवासी अब्दुल कमाल ने बताया कि धार्मिक स्थलों को खोलने के बाद मस्जिदों में लोग इबादत करने आ रहे है. ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. जिसे देखते हुए सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है. अब कोई भी मस्जिद में बिना किसी डर के आराम से इबादत करने आ सकता है.