ETV Bharat / state

'हरित विश्व, हरित राष्ट्रमंडल, हरित भारत' थीम पर MCD का सहयोगी बनेगा रवांडा गणराज्य, चलाएगा पौधरोपण कार्यक्रम - राष्ट्रमंडल दिवस

दिल्ली स्थित रवांडा उच्चायोग ने दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र एवं ग्रामालय नामक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला लिया है. यह कार्यक्रम 13 मार्च को किया जाएगा. रवांडा के पास राष्ट्रमंडल संगठन की अध्यक्षता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 6:32 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी में हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए दिल्ली नगर निगम के साथ रिपब्लिक ऑफ रवांडा ने राष्ट्रमंडल दिवस के उपलक्ष्य पर सेंट्रल दिल्ली में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है. रवांडा गणराज्य के पास वर्तमान में राष्ट्रमंडल संगठन की अध्यक्षता है. 13 मार्च 2023 को दिल्ली स्थित रवांडा उच्चायोग ने दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र एवं ग्रामालय नामक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है.

यह कार्यक्रम दिल्ली नगर निगम के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित विद्यालय में 13 मार्च सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच किया जाएगा. इसमें सभी 50 राष्ट्रमंडल देशों के प्रतिनिधि सहित विद्यालय के छात्र एवं आरडब्ल्यूए/एमटीए के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम का थीम हरित विश्व, हरित राष्ट्रमंडल, हरित भारत है. इस हरित अभियान के माध्यम से स्वच्छ दिल्ली हरित दिल्ली अभियान को भी बल मिलेगा.

दिल्ली नगर निगम के विद्यालय में आयोजित होने जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के माध्यम से छात्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनेंगे और उनके अंदर वृक्षों एवं जंगलों को संरक्षित करने के प्रति चेतना का निर्माण होगा तथा वे अधिक से अधिक पौधा लगाने के प्रति जागरूक होंगे. इस आयोजन के माध्यम से छात्रों में अच्छी हरित आदतों का निर्माण करने में मदद मिलेगी, जिससे वो भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने में सक्षम होंगे. साथ ही उनमें प्रकृति के साथ बेहतर तालमेल बना कर रहने संबंधी मूल्यों का विकास होगा.

ये भी पढ़ेंः Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना

कार्यक्रम के आयोजन से एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन को स्थानीय स्तर पर आयोजित करने की अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य जनहित का भी ध्यान रखना है. राष्ट्रमंडल की याद को ताजा करते हुए आगामी 13 मार्च को रवांडा गणराज्य ने दिल्ली की सिविक एजेंसी नगर निगम के साथ मिलकर दिल्ली को हरित क्षेत्र में पौधरोपण करने का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Karnataka Visit : मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- वो मेरी कब्र खोदने में और मैं गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने में लगा हूं

नई दिल्लीः राजधानी में हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए दिल्ली नगर निगम के साथ रिपब्लिक ऑफ रवांडा ने राष्ट्रमंडल दिवस के उपलक्ष्य पर सेंट्रल दिल्ली में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया है. रवांडा गणराज्य के पास वर्तमान में राष्ट्रमंडल संगठन की अध्यक्षता है. 13 मार्च 2023 को दिल्ली स्थित रवांडा उच्चायोग ने दिल्ली नगर निगम के मध्य क्षेत्र एवं ग्रामालय नामक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है.

यह कार्यक्रम दिल्ली नगर निगम के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित विद्यालय में 13 मार्च सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच किया जाएगा. इसमें सभी 50 राष्ट्रमंडल देशों के प्रतिनिधि सहित विद्यालय के छात्र एवं आरडब्ल्यूए/एमटीए के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम का थीम हरित विश्व, हरित राष्ट्रमंडल, हरित भारत है. इस हरित अभियान के माध्यम से स्वच्छ दिल्ली हरित दिल्ली अभियान को भी बल मिलेगा.

दिल्ली नगर निगम के विद्यालय में आयोजित होने जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के माध्यम से छात्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनेंगे और उनके अंदर वृक्षों एवं जंगलों को संरक्षित करने के प्रति चेतना का निर्माण होगा तथा वे अधिक से अधिक पौधा लगाने के प्रति जागरूक होंगे. इस आयोजन के माध्यम से छात्रों में अच्छी हरित आदतों का निर्माण करने में मदद मिलेगी, जिससे वो भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने में सक्षम होंगे. साथ ही उनमें प्रकृति के साथ बेहतर तालमेल बना कर रहने संबंधी मूल्यों का विकास होगा.

ये भी पढ़ेंः Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना

कार्यक्रम के आयोजन से एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन को स्थानीय स्तर पर आयोजित करने की अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य जनहित का भी ध्यान रखना है. राष्ट्रमंडल की याद को ताजा करते हुए आगामी 13 मार्च को रवांडा गणराज्य ने दिल्ली की सिविक एजेंसी नगर निगम के साथ मिलकर दिल्ली को हरित क्षेत्र में पौधरोपण करने का संकल्प लिया है.

ये भी पढ़ेंः PM Modi Karnataka Visit : मोदी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- वो मेरी कब्र खोदने में और मैं गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने में लगा हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.