ETV Bharat / state

MCD चुनाव की सुगबुगाहट, नेताओं को याद आये क्षेत्र के विकास कार्य और वादे - एमसीडी चुनाव की सुगबुगाहट

दिल्ली नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को जोर शोर से कराने में जुटे हैं. चुनाव नजदीक देखकर नेताओं को एक बार फिर से विकास कार्य और अपने किये हुए वादे याद आ गए हैं.

Vikaspuri Road
विकासपुरी में हो रहा सड़कों का निर्माण
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा कई पिछड़े इलाकों में लोगों को सीवर, पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है. विकासपुरी में ढलाई कर सड़क बनाई जा रही है. मौके पर स्थानीय निगम पार्षद और विधायक खुद पहुंच कर सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया.

निगम पार्षद ने बताया कि इससे पहले यहां पर बारिश के समय में एक से डेढ़ फुट पानी जमा हो जाय करता था, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं इस सड़क के बन जाने से कई कॉलोनी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं यहां के विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि सभी इलाकों के सीवर, पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को इन सब समस्यों से निजात मिल सके.

विकासपुरी में हो रहा सड़कों का निर्माण.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है: सत्येंद्र जैन

दिल्ली में अगले कुछ महीनों में दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. इसी वजह से स्थानीय प्रतिनिधि और पार्टी इलाके के विकास कार्यों पर जोर देती नजर आ रही है. जिससे उनके और उनके किये जा रहे कामों की याद लोगों के जहन में बनी रहे और एक बार फिर उनको जीत मिले.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा कई पिछड़े इलाकों में लोगों को सीवर, पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है. विकासपुरी में ढलाई कर सड़क बनाई जा रही है. मौके पर स्थानीय निगम पार्षद और विधायक खुद पहुंच कर सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया.

निगम पार्षद ने बताया कि इससे पहले यहां पर बारिश के समय में एक से डेढ़ फुट पानी जमा हो जाय करता था, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. वहीं इस सड़क के बन जाने से कई कॉलोनी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं यहां के विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि सभी इलाकों के सीवर, पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को इन सब समस्यों से निजात मिल सके.

विकासपुरी में हो रहा सड़कों का निर्माण.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है: सत्येंद्र जैन

दिल्ली में अगले कुछ महीनों में दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. इसी वजह से स्थानीय प्रतिनिधि और पार्टी इलाके के विकास कार्यों पर जोर देती नजर आ रही है. जिससे उनके और उनके किये जा रहे कामों की याद लोगों के जहन में बनी रहे और एक बार फिर उनको जीत मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.