नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के नंगली विहार के अम्बेडकर पैलेस का यह नजारा है. जहां के सड़क की स्थिति पिछले काफी समय से ऊबड़ खाबड़ हो रही है. जिसकी वजह से सबसे अधिक परेशानी यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को होती है. बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
दिन-भर धूल मिट्टी उड़ने से वाहन चालकों को परेशानी
सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि यहां से गुजरने वाले वाहन चालक काफी सावधानी पूर्वक ड्राइविंग कर रहे हैं जिससे जरा सी लापरवाही होते ही वह किसी दुर्घटना के शिकार ना हो जाएं. इसके साथ ही इस तरह की सड़क होने के कारण दिन भर धूल मिट्टी उड़ती रहती है और धूल मिट्टी के कण वाहन चालकों की आंखों में जाते हैं.
सीवर की पाइप डलने के बाद नहीं हुई मरम्मत
इस बारे में जानकारी देते हुए सतपाल सोलंकी ने बताया कि कुछ समय पहले इस रोड पर सीवर के पाइप डालने का काम किया गया था. पाइप का काम तो पूरा हो गया लेकिन उसके बावजूद भी सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई जिसकी वजह से यहां ऊंच नीच की स्थिति बनी हुई है. सड़क पर कहीं गड्ढे हैं तो कहीं ऊंचाई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के यमुना पार इलाके में अब तक कोरोना से 824 लोगों की मौत
जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाएं विधायक
उनका कहना है कि स्थानीय विधायक से इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन विधायक सुनने के लिए राजी नहीं है. यदि ऐसा ही होता रहा तो जल्द ही उन्हें जनता को जवाब देना पड़ सकता है. इससे बेहतर यही होगा कि वह जल्द से जल्द रोड की मरम्मत करवाएं.