नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 32 नंबर के इस पोलिंग स्टेशन पर मतदान के दिन मॉकपोल में डले वोट हटाए नहीं गए थे जिसके बाद स्क्रूटनी में इस बात की जानकारी सीईओ कार्यालय में दी गई थी. इसकी पूरी रिपोर्ट आगे के फैसले के लिए आयोग को भेजी गई थी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की पुष्टि
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी 19 मई को पोलिंग स्टेशन पर एक बार फिर मतदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर आयोग की ओर से फैसला लिया जा चुका है और हम लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी है. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही रहेगा.
मॉकपोल का डाटा क्लियर नहीं किया
सिंह ने बताया उक्त मामले में मॉकपोल का डाटा क्लियर नहीं किया गया था जबकि ये करना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि यहां मामला 17A फॉर्म यानि मतदाताओं के रजिस्टर से भी नहीं सुलझ रहा था. ऐसे में दोबारा पोल कराए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया और इसे मंजूरी मिल गई.
50.69 फीसदी हुआ था मतदान
बता दें कि इस पोलिंग स्टेशन पर 387 पुरुष और 268 महिला वोटर सहित 655 वोटर पंजीकृत हैं. 12 मई को हुए मतदान में यहां 200 पुरुष और 132 महिलाओं ने वोट किया था जबकि मतदान 50.69% रहा था.