नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा 25 जनवरी को लंदन में प्रतिष्ठित इंडिया यूके अचीवर्स ऑनर्स में "आउटस्टैंडिंग अचीवर" सम्मान प्राप्त करेंगे. ये देश के लिए गौरव की बात है. बता दें चड्ढा को सरकार, राजनीति, कानून और समाज श्रेणी के लिए उत्कृष्ट उपलब्धि कर्ता के रूप में चुना गया है. ये आवार्ड भारत के 75वेंं स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ के अवसर पर यूके में अध्ययन करने वाले युवा भारतीयों की शैक्षिक और व्यवसाय उपलब्धियों के सम्मान में दिया जा रहा है.
आप सांसद ने कहा यह पुरस्कार किसी व्यक्ति की उपलब्धियों की मान्यता नहीं है बल्कि मेरे नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई राजनीति के एक नए ब्रांड की मान्यता है. भारत की सबसे तेजी से बढ़ती राजनीतिक स्टार्ट-अप आम आदमी पार्टी वास्तव में अपने लोगों का प्रतिनिधि है. यह पुरस्कार लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के एक पूर्व छात्र की केजरीवाल स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के मशाल वाहक बनने की यात्रा को मान्यता देता है, जिसका मैं एक छात्र हूं. मैं यह पुरस्कार अपने नेता और उन लोगों को समर्पित करता हूं जिन्होंने इस पार्टी को बनाने के लिए अथक परिश्रम किया है. यह पुरस्कार मुझे कड़ी मेहनत करने और अपनी क्षमता के अनुसार अपने देश के लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा.
ये भी पढ़े: MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले आप ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा गुंडागर्दी करके...
बता दें कि पुरस्कार समारोह 25 जनवरी 2023 को लंदन में आयोजित किया जाएगा. यह समारोह एनआईएसएयू, यूके द्वारा भारत में ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया है. समारोह यूके सरकार के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग और यूके के उच्च शिक्षा क्षेत्र द्वारा समर्थित है. एक साल के भीतर चड्ढा को यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने जा है. पिछले साल उन्हें विश्व आर्थिक मंच द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़े: Republic Day Special: जानें कितनी बार बदला गणतंत्र दिवस परेड का स्थान
गौरतलब है कि चड्ढा ने प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) से पढ़ाई की है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने लंदन में एक बुटीक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म की स्थापना की. इसके बाद वे भारत लौट आए और एक युवा कार्यकर्ता के रूप में भ्रष्टाचार विरोधी कानून की मांग करते हुए इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट में शामिल हो गए. बाद में इस आंदोलन ने आम आदमी पार्टी (आप) का रूप लिया.
ये भी पढ़े: Delhi Weather Update : दिल्ली में आज बारिश के आसार, गिरेगा तापमान