नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी के खिलाफ पुरानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. यूनाइटेड वॉइस ऑफ इंडिया की ओर से आज यानि गुरुवार शाम 6 बजे जामा मस्जिद के मीना बाज़ार से तुर्कमान गेट तक तिरंगा मार्च निकाला गया.
40 मीटर लंबा तिरंगा
इस दौरान लगभग 40 मीटर लंबे तिरंगे के साथ सैकड़ों लोगों ने तिरंगा मार्च निकाला. यह मार्च जामा मस्जिद, मटिया महल, बाजार चितली क़बर से होता हुआ तुर्कमान गेट पहुंचा.
डिटेन किए गए प्रदर्शनकारी रहे मौजूद
वहीं गुरुवार को तुर्कमान गेट से दिल्ली पुलिस द्वारा डिटेन किए गए नदीम खान व अन्य प्रदर्शनकारी भी इस तिरंगा मार्च में शामिल रहे.
मार्च के दौरान दुकानदारों ने बंद की लाइट्स
बता दें कि तिरंगा मार्च जब बाजार मटिया महल से गुज़रा तो इसे लेकर वहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानों की लाइट्स बंद कर दी.