ETV Bharat / state

40 मीटर तिरंगे के साथ CAA-NRC का विरोध करने निकले प्रदर्शनकारी, देखें वीडियो - delhi caa nrc protest

CAA और NRC के खिलाफ पुरानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को जामा मस्जिद के मीना बाज़ार से तुर्कमान गेट तक तिरंगा मार्च निकाला गया.

Protesters protesting CAA-NRC with 40 feet indian flag
CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी के खिलाफ पुरानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. यूनाइटेड वॉइस ऑफ इंडिया की ओर से आज यानि गुरुवार शाम 6 बजे जामा मस्जिद के मीना बाज़ार से तुर्कमान गेट तक तिरंगा मार्च निकाला गया.

CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

40 मीटर लंबा तिरंगा
इस दौरान लगभग 40 मीटर लंबे तिरंगे के साथ सैकड़ों लोगों ने तिरंगा मार्च निकाला. यह मार्च जामा मस्जिद, मटिया महल, बाजार चितली क़बर से होता हुआ तुर्कमान गेट पहुंचा.

Protesters protesting CAA-NRC with 40 feet indian flag
CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

डिटेन किए गए प्रदर्शनकारी रहे मौजूद
वहीं गुरुवार को तुर्कमान गेट से दिल्ली पुलिस द्वारा डिटेन किए गए नदीम खान व अन्य प्रदर्शनकारी भी इस तिरंगा मार्च में शामिल रहे.

मार्च के दौरान दुकानदारों ने बंद की लाइट्स
बता दें कि तिरंगा मार्च जब बाजार मटिया महल से गुज़रा तो इसे लेकर वहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानों की लाइट्स बंद कर दी.

नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी के खिलाफ पुरानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. यूनाइटेड वॉइस ऑफ इंडिया की ओर से आज यानि गुरुवार शाम 6 बजे जामा मस्जिद के मीना बाज़ार से तुर्कमान गेट तक तिरंगा मार्च निकाला गया.

CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

40 मीटर लंबा तिरंगा
इस दौरान लगभग 40 मीटर लंबे तिरंगे के साथ सैकड़ों लोगों ने तिरंगा मार्च निकाला. यह मार्च जामा मस्जिद, मटिया महल, बाजार चितली क़बर से होता हुआ तुर्कमान गेट पहुंचा.

Protesters protesting CAA-NRC with 40 feet indian flag
CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

डिटेन किए गए प्रदर्शनकारी रहे मौजूद
वहीं गुरुवार को तुर्कमान गेट से दिल्ली पुलिस द्वारा डिटेन किए गए नदीम खान व अन्य प्रदर्शनकारी भी इस तिरंगा मार्च में शामिल रहे.

मार्च के दौरान दुकानदारों ने बंद की लाइट्स
बता दें कि तिरंगा मार्च जब बाजार मटिया महल से गुज़रा तो इसे लेकर वहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानों की लाइट्स बंद कर दी.

Intro:
CAA और NRC के खिलाफ पुरानी दिल्ली मे विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।यूनाइटेड वोइस ऑफ इंडिया की ओर से आज शाम 6 बजे जामा मस्जिद के मीना बाज़ार से तुर्कमान गेट तक तिरंगा मार्च निकाला गया।

Body:40 मीटर लंबे तिरंगे के साथ CAA और NRC के विरोध मे निकला मार्च

नई दिल्ली।
CAA और NRC के खिलाफ पुरानी दिल्ली मे विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।यूनाइटेड वोइस ऑफ इंडिया की ओर से आज शाम 6 बजे जामा मस्जिद के मीना बाज़ार से तुर्कमान गेट तक तिरंगा मार्च निकाला गया।
40 मीटर लंबा तिरंगा
लग भग 40 मीटर लंबे तिरंगे के साथ सैकड़ों लोगों ने तिरंगा मार्च निकाला जो जामा मस्जिद, मटिया महल,बाजार चितली क़बर से होता हुआ तुर्कमान गेट पहुंचा।
डिटेन किये गए प्रदर्शन क़री भी रहे मौजूद
आज सुबह तुर्कमान गेट से दिल्ली पुलिस द्वारा डिटेन किये गए नदीम खान व अन्य प्रदर्शन क़री भी इस तिरंगा मार्च मे शामिल रहे।
मार्च के दौरान दुकानदारों ने की लाइट्स बन्द
तिरंगा मार्च जब बाजार मटिया महल से गुज़रा तो इस के समर्थन मे दुकानदारों ने अपनी दुकानों की लाइट्स बंद करदी वहीँ मार्च के आगे बढने के साथ साथ लोग इस में शामिल होते गए।
Conclusion:Visuals
Photos
Voice over
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.