नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ देशभर में जहां एक तरफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं राजधानी के इंद्रलोक चौक पर भी एक बड़ा रोष प्रदर्शन यूथ कांग्रेस के लीडर अब्दुल वाहिद कुरैशी की कयादत में किया गया.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर बड़ा निशाना
इस दौरान प्रदर्शन करते लोगों ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सरकार को जबरदस्त निशाना बनाते हुए ज़बरदस्त नाराज़गी का इज़हार किया. साथ ही इस बिल पर अरविंद केजरीवाल की खामोशी पर भी सवाल खड़े किए गए और बीजेपी सरकार से इस कानून को वापस लेने की इच्छा जताई गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतला का भी दहन किया.
मुस्लिम विरोधी बिल पर केजरीवाल की खामोशी अफसोस नाक
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अब्दुल वाहिद कुरैशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जितने भी मुस्लिम विरोधी बिल आए हैं उन सब में केजरीवाल ने बीजेपी का साथ दिया है अभी भी नागरिकता संशोधन बिल पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं जिससे जाहिर होता है कि केजरीवाल आरएसएस के साथ है.
हिंदुस्तान की रूह के खिलाफ है ये बिल
वाहिद कुरैशी ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है और हिंदुस्तान की रूह के भी खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर संशोधन बिल, तीन तलाक क़ानून, बाबरी मस्जिद- राम जन्मभूमि फैसलों में बाक़ायदा तौर पर देखा है कि ऐसे मुस्लिम विरोधी बिल पर केजरीवाल पूरी तरह से खामोश रहे हैं. दिल्ली के मुस्लमान पूरी तरह से जान गए हैं कि बीजेपी सरकार को केजरीवाल अंदर से स्पोर्ट कर रहे हैं.
इस दौरान अब्दुल वारिस, फुरकान खान मोहम्मद कादर, इरशाद कुरैशी समेत इंद्रलोक के सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.