नई दिल्ली: ककरौला हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के लोगों को पीने के पानी के नाम पर गंदा पानी सप्लाई की जा रही है. यहां कई महीनों से सही तरीके से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और जब भी पानी आता है, तो इतना गंदा आता है कि उसे पीना तो दूर लोग कपड़े को धोने में भी उस पानी को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. कई बार तो पानी मे कीड़े तैरते नजर आते हैं.
लोगों का कहना है कि इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सैकड़ों घर हैं, जिनमें हजारों लोग रहते हैं. इतनी आबादी होने के बाद भी यहां पर लोगों को पीने के पानी के नाम पर बीमारियों की सप्लाई की जा रही है और कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है. कई बार इस गंदे पानी की सप्लाई की वजह से लोग काम पर नहीं जा पाते हैं और बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. मजबूरी में लोगों को पीने के लिए और अन्य रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पानी खरीद कर लाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: PCR Saved Life: कमरा बंद कर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, PCR ने समय पर पहुंचकर बचाई जान
लोगों का आरोप है कि दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त पानी नहीं बल्कि मुफ्त बीमारियां दे रही है. गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे यहां के लोगों ने बताया कि उन्हें मजबूरी में मार्केट से खरीद कर पानी पीना पड़ता है. काफी लंबे समय से यहां गंदा पानी ही आ रहा है, जिसे लोग पी नहीं सकते हैं. लोगों की मांग है कि सरकार इस पर ध्यान देते हुए उनकी इस समस्या को दूर करे, जिससे उन्हें पीने के लिए साफ पानी मिल सके. जिस पानी को पीकर उनके बीमार पड़ने की संभावना भी ना रहे.
इसे भी पढ़ें: Exhibition in Delhi: ट्रिमिंग द लाइट प्रदर्शनी में कबाड़ से बनी कलाकृतियां मोह रही मन, लोगों से मिल रही तारीफ