ETV Bharat / state

कंझावला कांड: पुलिस को अभी भी सीसीटीवी फुटेज की एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार, इस दिन आ सकती है रिपोर्ट

Kanjhawala Hit And Run case: दिल्ली के कंझावला मामले ने देशभर को हिलाकर रख दिया था. मामले के सामने आने के बाद काफी तेजी से कार्रवाई हुई, लेकिन समय के साथ इसका ट्रीटमेंट भी बाकि मामलों की तरह ही किया गया. आलम यह है कि एक साल हो जाने के बाद घटना की सीसीटीवी फुटेज की एफएसएल रिपोर्ट नहीं आई है.

Kanjhawala case
Kanjhawala case
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2024, 6:59 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले वर्ष सामने आए कंझावला कांड को एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन अभी अंजलि के परिजनों को इंसाफ मिलने का इंतजार है. मामले के जांच अधिकारी रजनीश कुमार के अनुसार, घटना की सीसीटीवी फुटेज की अभी फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) रिपोर्ट भी नहीं आई है. 28 फरवरी के पहले यह रिपोर्ट आने की संभावना है.

रिपोर्ट आने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बनाए गए अन्य गवाहों की भी गवाही होनी बाकी है. उन्होंने बताया कि एक साल में अभी सिर्फ तीन गवाहों की गवाही हो सकी है. जानकारों की मानें तो अभी तक की केस की प्रगति को देखकर लगता है कि यह मामला लंबा खिंच सकता है. अभी तक मामले में मुख्य गवाह और घटना के समय अंजलि के साथ मौजूद रही उसकी सहेली निधि तक की गवाई नहीं हुई है. केस आगे बढ़ने के साथ जैसे जैसे जिस गवाह का नंबर आता है उसी के अनुसार गवाही तय होती है. इस प्रक्रिया में समय लगता है.

मामले में दिल्ली पुलिस और पीड़ित परिवार की ओर से शासकीय अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव पैरवी कर रहे हैं. वहीं, आरोपियों की ओर से भी अलग-अलग वकील हैं. मामले के चार आरोपी अमित खन्ना, मनोज मित्तल, कृष्ण और मिथुन पर धारा 302 लगी है, जो अभी जेल में हैं. वहीं अन्य तीन आरोपी आशुतोष, दीपक और अंकुश अभी जमानत पर हैं.

यह भी पढ़ें-न बदली दिल्ली, न बदले हालात, अंजलि की मां एक साल बाद भी इंसाफ को मोहताज

एक सीसीटीवी फुटेज ने जोड़ दी धारा 302: जांच के दौरान 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालते समय ऐसी सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया. दरअसल फुटेज में घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक कार रुकती हुई दिखती है. इस कार की सीट पर पीछे बैठा एक शख्स शीशा खोलकर नीचे की तरफ झांकता है, फिर पीछे की सीट पर बैठे दो शख्स व चालक कार से बाहर आते हैं. इसके बाद वे नीचे झांककर कार में फंसी हुई युवती को भी देखते हैं और फिर कार में बैठकर आगे निकल जाते हैं. इस सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने यह साबित कर दिया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है, क्योंकि कार सवार चारों आरोपियों ने जानबूझकर युवती की जान ली है. अगर उनका हत्या का इरादा नहीं होता तो वे उसी समय युवती को गाड़ी के नीचे से बाहर निकालते.

यह भी पढ़ें-बुराड़ी इलाके में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दर्शन करने के लिए जा रहे थे मंदिर

नई दिल्ली: राजधानी में पिछले वर्ष सामने आए कंझावला कांड को एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन अभी अंजलि के परिजनों को इंसाफ मिलने का इंतजार है. मामले के जांच अधिकारी रजनीश कुमार के अनुसार, घटना की सीसीटीवी फुटेज की अभी फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) रिपोर्ट भी नहीं आई है. 28 फरवरी के पहले यह रिपोर्ट आने की संभावना है.

रिपोर्ट आने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बनाए गए अन्य गवाहों की भी गवाही होनी बाकी है. उन्होंने बताया कि एक साल में अभी सिर्फ तीन गवाहों की गवाही हो सकी है. जानकारों की मानें तो अभी तक की केस की प्रगति को देखकर लगता है कि यह मामला लंबा खिंच सकता है. अभी तक मामले में मुख्य गवाह और घटना के समय अंजलि के साथ मौजूद रही उसकी सहेली निधि तक की गवाई नहीं हुई है. केस आगे बढ़ने के साथ जैसे जैसे जिस गवाह का नंबर आता है उसी के अनुसार गवाही तय होती है. इस प्रक्रिया में समय लगता है.

मामले में दिल्ली पुलिस और पीड़ित परिवार की ओर से शासकीय अधिवक्ता अतुल श्रीवास्तव पैरवी कर रहे हैं. वहीं, आरोपियों की ओर से भी अलग-अलग वकील हैं. मामले के चार आरोपी अमित खन्ना, मनोज मित्तल, कृष्ण और मिथुन पर धारा 302 लगी है, जो अभी जेल में हैं. वहीं अन्य तीन आरोपी आशुतोष, दीपक और अंकुश अभी जमानत पर हैं.

यह भी पढ़ें-न बदली दिल्ली, न बदले हालात, अंजलि की मां एक साल बाद भी इंसाफ को मोहताज

एक सीसीटीवी फुटेज ने जोड़ दी धारा 302: जांच के दौरान 200 सीसीटीवी कैमरे खंगालते समय ऐसी सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया. दरअसल फुटेज में घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक कार रुकती हुई दिखती है. इस कार की सीट पर पीछे बैठा एक शख्स शीशा खोलकर नीचे की तरफ झांकता है, फिर पीछे की सीट पर बैठे दो शख्स व चालक कार से बाहर आते हैं. इसके बाद वे नीचे झांककर कार में फंसी हुई युवती को भी देखते हैं और फिर कार में बैठकर आगे निकल जाते हैं. इस सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने यह साबित कर दिया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है, क्योंकि कार सवार चारों आरोपियों ने जानबूझकर युवती की जान ली है. अगर उनका हत्या का इरादा नहीं होता तो वे उसी समय युवती को गाड़ी के नीचे से बाहर निकालते.

यह भी पढ़ें-बुराड़ी इलाके में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, दर्शन करने के लिए जा रहे थे मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.