नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन जब से हुआ है तब से मजदूरों के सामने आर्थिक तंगी आ गई है. ऐसे में सरकार, सरकारी संस्थाओं और दिल्ली पुलिस इन लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है.
दिल्ली पुलिस कर रही लोगों की मदद
पुरानी दिल्ली के लाल कुआं इलाके में आज दिल्ली पुलिस ने जरूरतमंदो को खाना खिलाया. हौज काजी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले लाल कुआं इलाके में पुलिस के इस काम की सब तारीफ कर रहे है. यहां लॉकडाउन के बाद हजारों लोगों के लिए रोटी का मसला खड़ा हो गया था.