नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में फेसबुक पर नाम बदलकर दोस्ती करने और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को शनिवार देर रात गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई थी.
शुक्रवार को गाजियाबाद के थाना विजयनगर में एक युवती ने तहरीर दी थी कि फेसबुक पर एक युवक ने उससे दोस्ती की और फिर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. पीड़िता के मुताबिक, युवक ने अपना नाम दीपक बताया था. चंद महीने फेसबुक पर बातचीत होने के बाद युवती का युवक से मिलना जुलना शुरू हो गया. एक दिन उसे पता चला कि जिस युवक के साथ रिलेशनशिप में है वह दीपक नहीं बल्कि एक मुस्लिम युवक है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उससे फेसबुक पर हिंदू नाम रख कर दोस्ती की थी. जब जानकारी मिली कि युवक मुस्लिम है तो उसने उससे सारे रिश्ते तोड़ने की कोशिश की.
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने युवक से रिश्ते समाप्त करने की कोशिश की तो उसे धमकाया और कहा गया कि यदि रिश्ता तोड़ देगी तो तुम्हारे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मोबाइल में हैं. उसको वायरल कर देंगे. डरा धमका कर कई बार अलग-अलग जगह पर मिलने बुलाया. डर के चलते युवक से मुलाकात करती रही.
पीड़िता का आरोप है कि युवक अपने जन्मदिन पर उसे दिल्ली स्तिथ मस्जिद में ले गया और धर्म परिवर्तन कराने लगा. जब धर्म परिवर्तन कराने का विरोध किया तो वापस घर आकर युवक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़िता का आरोप है कि वह गर्भवती हो गई थी, लेकिन लगातार कई बार संबंध बनाने के चलते उसकी गर्भावस्था समाप्त हो गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को शनिवार देर रात रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया.
"21 जुलाई 2023 को थाना विजयनगर में तहरीर प्राप्त हुई जिसमें महिला द्वारा यह बताया गया कि फेसबुक द्वारा उसकी एक व्यक्ति से पहचान हुई. जिसने उसके साथ बलात्कार और धर्म परिवर्तन की घटना की गई. घटना का संज्ञान लेते हुए. थाना विजयनगर में एफआईआर पंजीकृत की गई. टीमों का गठन कर घटना के अनावरण के लिए प्रयास शुरू किए गए. शनिवार देर रात मुख्य अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त का नाम खालिद है. जो की विजय नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है." -निमिष पटेल, एसीपी
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: नाम बदलकर फेसबुक पर की दोस्ती, फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, FIR