नई दिल्ली : दिल्ली देश की राजधानी है. दिल्ली का एक इलाका अभी भी ऐसा है जहां लोगों को पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. लोग पिछले पांच सालों से पानी की समस्या से परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की है लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी है. मामला मटिया महल विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मिंटो रोड स्थित तकिया काले खान के अंदर का है, जहां के लोगों की आवाज संबंधित अधिकारी और विभाग तक नहीं पहुंच रही.
पानी के लिए तरस रहे लोग: इलाके में पानी की समस्या तो पिछले कई सालों से है लेकिन अब यहां की स्थिति बद से बदतर होने लगी है. यहां हालात यह है कि लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लगातार जनप्रतिनिधि से शिकायत के बावजूद भी पानी का समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. स्थानीय महिला मनीषा ने बताया कि पानी के लिये हमें काफी दूर जाना पड़ता है. किसी घर से गुजारिश के बाद हमें एक या दो गैलन पानी मिल पाता है. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और महिलाओं को हो रही है. शौचालय वाले कपड़े धोने के लिए मना कर देते हैं. लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी शौचालय से ला कर उसी से नहा रहे है और वही पानी पी भी रहे हैं. स्थिति इतनी खराब हो गई है पानी इतना सा रहता है कि उस पानी से खाना तक नहीं बन पाता.
ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: देवली विधानसभा के लोग पानी की समस्या से परेशान, जल बोर्ड के बाहर किया प्रदर्शन
किसी ने नहीं सुनी दरकार: मिंटो रोड स्थित तकिया काले खान इलाके के सकिला ने बताया कि अगर कभी टैंकर भी पानी लेकर आ जाता है लोगों की संख्या ज्यादा होने के कारण पानी पूरा नहीं हो पाता है जिस कारण से आपस में लडाई झगड़े होते रहते हैं. लगातार जल बोर्ड के अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधि से गुहार लगा चुके लेकिन अभी तक समस्या बनी ही है. किसी ने भी हमारी समस्या नहीं सुनी है. पानी की वजह से बच्चे स्कूल नही जा पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत से परेशान शिव विहार फेस-3 के लोगों ने किया प्रदर्शन