ETV Bharat / state

Delhi Doctors Promotion: अस्पतालों में कार्यरत 230 डॉक्टरों का प्रमोशन लंबित, LG को लिखा पत्र - Promotion of Delhi Doctors

दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कार्यरत 230 डॉक्टरों का प्रमोशन लंबित है. इस संबंध में डॉक्टरों ने हार पार कर उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. डॉक्टरों का कहना है कि वो पहले भी प्रमोशन को लेकर दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य मंत्री से कई बार मांग कर चुके हैं.

डॉक्टरों के प्रमोशन लंबित
डॉक्टरों के प्रमोशन लंबित
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 5:01 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) कैडर के 230 डॉक्टर पिछले कई सालों से प्रमोशन नहीं मिलने से परेशान हैं. इनमें कई डॉक्टर पांच साल और कई नौ साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. अब इससे परेशान होकर एक बार फिर लोक नायक अस्पताल के डॉक्टरों ने उपराज्यपाल के निजी सचिव को पत्र लिखकर बैठक का समय मांगा है, जिससे वे अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें.

डाक्टरों के प्रमोशन लंबित: पत्र में लिखा है कि एसएमओ से सीएमओ और सीएमओ से एनएफएसजी श्रेणी में बड़ी संख्या में डॉक्टरों के प्रमोशन लंबित हैं. इन डॉक्टरों ने 2000 में दिल्ली स्वास्थ्य सेवाएं ज्वाइन की थी. दिल्ली सरकार की प्रमोशन नीति के अनुसार एक पद पर आठ साल की सेवा पूर्ण करने के बाद प्रमोशन देने का प्रावधान है. इनमें से अधिकांश लोग 2013 तक एसएमओ कैडर में अपनी सेवाएं पूरी कर चुके हैं. साथ ही प्रमोशन से संबंधित अन्य सभी औपचारिकताओं को पूरी करके स्वास्थ्य विभाग को भेज चुके हैं.

इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक प्रमोशन के मामले में कोई कदम नहीं उठाया है. उल्टा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 जनवरी 2023 को जारी एक पत्र में जानकारी दी गई कि 48 डाक्टरों ने सीएमओ और एनएफएसजी के पद पर प्रमोशन के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं. लेकिन, इस सूची के अलावे करीब 200 डाक्टरों ने प्रमोशन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली थी. उनके भी 9 माह से लंबित प्रमोशन को मंजूरी नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें: Centre ordinance row: 3 जुलाई को CM केजरीवाल अपने सभी मंत्री और विधायक संग जलाएंगे अध्यादेश की प्रतियां

पत्र में उप राज्यपाल से प्रमोशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की भी मांग की गई है. एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि प्रमोशन संबंधी समिति की फरवरी 2023 में एक बैठक भी हो चुकी है. इसके बावजूद अभी तक प्रमोशन को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

ये भी पढ़ें: DDA की 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना लॉन्च, 50 हजार में ऐसे बुक करें अपने सपनों का घर

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) कैडर के 230 डॉक्टर पिछले कई सालों से प्रमोशन नहीं मिलने से परेशान हैं. इनमें कई डॉक्टर पांच साल और कई नौ साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं. अब इससे परेशान होकर एक बार फिर लोक नायक अस्पताल के डॉक्टरों ने उपराज्यपाल के निजी सचिव को पत्र लिखकर बैठक का समय मांगा है, जिससे वे अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें.

डाक्टरों के प्रमोशन लंबित: पत्र में लिखा है कि एसएमओ से सीएमओ और सीएमओ से एनएफएसजी श्रेणी में बड़ी संख्या में डॉक्टरों के प्रमोशन लंबित हैं. इन डॉक्टरों ने 2000 में दिल्ली स्वास्थ्य सेवाएं ज्वाइन की थी. दिल्ली सरकार की प्रमोशन नीति के अनुसार एक पद पर आठ साल की सेवा पूर्ण करने के बाद प्रमोशन देने का प्रावधान है. इनमें से अधिकांश लोग 2013 तक एसएमओ कैडर में अपनी सेवाएं पूरी कर चुके हैं. साथ ही प्रमोशन से संबंधित अन्य सभी औपचारिकताओं को पूरी करके स्वास्थ्य विभाग को भेज चुके हैं.

इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक प्रमोशन के मामले में कोई कदम नहीं उठाया है. उल्टा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 जनवरी 2023 को जारी एक पत्र में जानकारी दी गई कि 48 डाक्टरों ने सीएमओ और एनएफएसजी के पद पर प्रमोशन के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं. लेकिन, इस सूची के अलावे करीब 200 डाक्टरों ने प्रमोशन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली थी. उनके भी 9 माह से लंबित प्रमोशन को मंजूरी नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें: Centre ordinance row: 3 जुलाई को CM केजरीवाल अपने सभी मंत्री और विधायक संग जलाएंगे अध्यादेश की प्रतियां

पत्र में उप राज्यपाल से प्रमोशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की भी मांग की गई है. एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि प्रमोशन संबंधी समिति की फरवरी 2023 में एक बैठक भी हो चुकी है. इसके बावजूद अभी तक प्रमोशन को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

ये भी पढ़ें: DDA की 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना लॉन्च, 50 हजार में ऐसे बुक करें अपने सपनों का घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.