नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की "टूरिस्ट" मोबाइल पेट्रोलिंग वैन की टीम ने एक लुटेरे को पकड़ा है. इसकी पहचान विकास के रूप में हुई, जो जीबी रोड का रहने वाला है.
ऑटो में बैठे व्यक्ति से लूटे थे 9 हजार रुपये
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, एएसआई अरुण कुमार और प्रेमवीर सिंह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात थे. तभी उन्हें एक ऑटो में लूटपाट होने की जानकारी मिली. जब पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो पीड़ित कुलदीप शर्मा ने बताया कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऑटो में बैठा था, तभी तीन युवक आए और उसे ब्लेड दिखाकर उससे 9 हजार रुपये लूट लिए.
जीबी रोड के कोठा नंबर 52 के पास से किया गया गिरफ्तार
पेट्रोलिंग टीम ने पीड़ित को अपने साथ लेकर बताए गए रास्ते पर लुटेरों की तलाश शुरू की और जब पेट्रोलिंग टीम जीबी रोड के कोठा नंबर 52 के पास पहुंची तो पीड़ित ने एक युवक की तरफ इशारा किया, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने कुछ दूरी तक पीछा कर उसे धर दबोचा।
वारदात में शामिल अन्य लुटेरों की तलाश जारी
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई इसके बाद कमला मार्केट थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करते हुए लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. अब उससे पूछताछ कर उसके बाकी दो साथियों की तलाश की जा रही है.
पीसीआर की "टूरिस्ट" पेट्रोलिंग वैन की टीम ने लुटेरे को पकड़ा - दिल्ली रेलवे स्टेशन में लूट
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम की "टूरिस्ट" मोबाइल पेट्रोलिंग वैन की टीम ने एक लुटेरे को पकड़ा है. इसकी पहचान विकास के रूप में हुई, जो जीबी रोड का रहने वाला है.
![पीसीआर की "टूरिस्ट" पेट्रोलिंग वैन की टीम ने लुटेरे को पकड़ा A team of PCR tourist patrolling van caught a robber in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10286727-730-10286727-1610969159755.jpg?imwidth=3840)
नई दिल्ली: पुलिस कंट्रोल रूम की "टूरिस्ट" मोबाइल पेट्रोलिंग वैन की टीम ने एक लुटेरे को पकड़ा है. इसकी पहचान विकास के रूप में हुई, जो जीबी रोड का रहने वाला है.
ऑटो में बैठे व्यक्ति से लूटे थे 9 हजार रुपये
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, एएसआई अरुण कुमार और प्रेमवीर सिंह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात थे. तभी उन्हें एक ऑटो में लूटपाट होने की जानकारी मिली. जब पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो पीड़ित कुलदीप शर्मा ने बताया कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक ऑटो में बैठा था, तभी तीन युवक आए और उसे ब्लेड दिखाकर उससे 9 हजार रुपये लूट लिए.
जीबी रोड के कोठा नंबर 52 के पास से किया गया गिरफ्तार
पेट्रोलिंग टीम ने पीड़ित को अपने साथ लेकर बताए गए रास्ते पर लुटेरों की तलाश शुरू की और जब पेट्रोलिंग टीम जीबी रोड के कोठा नंबर 52 के पास पहुंची तो पीड़ित ने एक युवक की तरफ इशारा किया, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने कुछ दूरी तक पीछा कर उसे धर दबोचा।
वारदात में शामिल अन्य लुटेरों की तलाश जारी
इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई इसके बाद कमला मार्केट थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज करते हुए लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. अब उससे पूछताछ कर उसके बाकी दो साथियों की तलाश की जा रही है.