नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया डील केस से जुड़े सीबीआई मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की है. पी. चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रायल कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश को भी चुनौती दी है. आपको बता दें कि पिछले 5 सितंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
12 सितंबर को होगी सुनवाई
चिदंबरम ने ईडी मामले में सरेंडर करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया. जबकि कोर्ट ने ईडी को 12 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. सरेंडर करने के लिए दायर याचिका पर 12 सितंबर को सुनवाई होगी.