ETV Bharat / state

डेंगू-मलेरिया का प्रकोप बढ़ा, दवा छिड़काव के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन

दिल्ली में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आरडब्ल्यूए ने नजफगढ़ जोन के उपायुक्त से ​मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. आरडब्ल्यूए के प्रधान उपायुक्त से निवेदन किया कि मधु विहार के सभी गलियों में दवा का छिड़काव के साथ-साथ फॉगिंग करने का इंतजाम किया जाए, जिससे इस पर अंकुश पाया जा सकें.

दवा छिड़काव के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन
दवा छिड़काव के लिए डीसी को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 3:34 PM IST

नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली में डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियां तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. लगभग सभी घरों में डेंगू और मलेरिया के बुखार से कोई ना कोई पीड़ित जरूर है. जिससे बचाव के लिए निगम ने भी अपनी कमर कस रखी है और लगातार इससे बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही लोगों को इससे बचने के उपायों को भी बता कर जागरूक कर रही है. जहां निगम की इस कार्रवाई में देरी हो रही है, वहां के आरडब्लूए सक्रिय होकर सरकारी एजेंसियों से इसके लिए उपाय करने की मांग कर रही है.

इसी क्रम में मधु विहार वार्ड में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दाता नगर वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने नजफगढ़ जोन के उपायुक्त प्रदीप कुमार से ​मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उपयुक्त को बताया गया कि मधु विहार के सातों ब्लॉकों में बरसात के बाद जल जमाव से मच्छर और अन्य सूक्ष्म विषाणु पनपने लगे हैं. इससे डेंगू-मलेरिया की संभावना बढ़ने लगी है.

प्रधान ने उपायुक्त से निवेदन किया कि मधु विहार के सभी गलियों में दवा का छिड़काव के साथ-साथ फॉगिंग करने का इंतजाम किया जाए, जिससे इस पर अंकुश पाया जा सकें.

ये भी पढ़ें : डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए एमसीडी ने किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आरडब्ल्यूए के प्रधान को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द एंटी मलेरिया टीम के कर्मचारियों को इस काम में लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि समय-समय पर फॉगिंग भी कराया जाएगा. बता दें, 15 अक्टूबर को डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर एमसीडी ने जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन (mcd organizes awareness program) किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली में डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियां तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. लगभग सभी घरों में डेंगू और मलेरिया के बुखार से कोई ना कोई पीड़ित जरूर है. जिससे बचाव के लिए निगम ने भी अपनी कमर कस रखी है और लगातार इससे बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही लोगों को इससे बचने के उपायों को भी बता कर जागरूक कर रही है. जहां निगम की इस कार्रवाई में देरी हो रही है, वहां के आरडब्लूए सक्रिय होकर सरकारी एजेंसियों से इसके लिए उपाय करने की मांग कर रही है.

इसी क्रम में मधु विहार वार्ड में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दाता नगर वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने नजफगढ़ जोन के उपायुक्त प्रदीप कुमार से ​मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उपयुक्त को बताया गया कि मधु विहार के सातों ब्लॉकों में बरसात के बाद जल जमाव से मच्छर और अन्य सूक्ष्म विषाणु पनपने लगे हैं. इससे डेंगू-मलेरिया की संभावना बढ़ने लगी है.

प्रधान ने उपायुक्त से निवेदन किया कि मधु विहार के सभी गलियों में दवा का छिड़काव के साथ-साथ फॉगिंग करने का इंतजाम किया जाए, जिससे इस पर अंकुश पाया जा सकें.

ये भी पढ़ें : डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए एमसीडी ने किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने आरडब्ल्यूए के प्रधान को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द एंटी मलेरिया टीम के कर्मचारियों को इस काम में लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि समय-समय पर फॉगिंग भी कराया जाएगा. बता दें, 15 अक्टूबर को डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर एमसीडी ने जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन (mcd organizes awareness program) किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.