ETV Bharat / state

उजवा गांवः चेयरमैन सुमन डागर ने पार्क में लगवाया झूला और ओपन जिम - उजवा गांव खबर

उजवा गांव में नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सुमन डागर द्वारा एक पार्क में ओपन जिम और झूले लगवाए गए हैं, जिससे स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं और चेयरमैन सुमन डागर को धन्यवाद दे रहे हैं.

open gym and swings in ujwa village park
चेयरमैन सुमन डागर पार्क निर्माण
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 6:23 PM IST

नई दिल्लीः उजवा गांव में नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सुमन डागर द्वारा तीन साल पहले जिस पार्क का निर्माण करवाया गया था, उसr पार्क में अब ओपन जिम और झूले लगवाए गए हैं. जिससे पार्क में आने वाले लोग और छोटे-छोटे बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा सके.

चेयरमैन सुमन डागर ने पार्क में लगवाया झूला और ओपन जिम

इस बारे में उजवा गांव के निवासी दिनेश राजपूत ने बताया कि गांव में पहले एक भी पार्क ना होने की वजह से, यहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी. सैर करने के लिए कोई जगह नहीं थी, जिसके बाद नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सुमन डागर द्वारा पार्क का निर्माण करवाया गया. तभी से स्थानीय लोग सुबह-शाम यहां सैर करने आया करते हैं.

झूले लगने के बाद बच्चों के चेहरे पर देखी जा रही खुशी

अब पार्क में झूले और ओपन जिम की शुरुआत की गई है. जिम में आकर जहां एक तरफ लोग व्यायाम करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ झूले लगने के बाद यहां खेलने आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गई है. बच्चों में भी काफी खुशी दिखाई दे रही है, क्योंकि इससे पहले पार्क में एक भी झूला नहीं लगवाया गया था.

उजवा गांव के निवासी उठा सकेंगे सुविधा का लाभ

उजवा गांव के निवासी पार्क में ओपन जिम और झूले लगने के बाद काफी उत्साहित हैं. स्थानीय निवासी नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सुमन डागर का धन्यवाद कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि सुमन डागर ने यहां के लोगों के लिए इतना सोचा और इन सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका दिया.

नई दिल्लीः उजवा गांव में नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सुमन डागर द्वारा तीन साल पहले जिस पार्क का निर्माण करवाया गया था, उसr पार्क में अब ओपन जिम और झूले लगवाए गए हैं. जिससे पार्क में आने वाले लोग और छोटे-छोटे बच्चे इस सुविधा का लाभ उठा सके.

चेयरमैन सुमन डागर ने पार्क में लगवाया झूला और ओपन जिम

इस बारे में उजवा गांव के निवासी दिनेश राजपूत ने बताया कि गांव में पहले एक भी पार्क ना होने की वजह से, यहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी. सैर करने के लिए कोई जगह नहीं थी, जिसके बाद नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सुमन डागर द्वारा पार्क का निर्माण करवाया गया. तभी से स्थानीय लोग सुबह-शाम यहां सैर करने आया करते हैं.

झूले लगने के बाद बच्चों के चेहरे पर देखी जा रही खुशी

अब पार्क में झूले और ओपन जिम की शुरुआत की गई है. जिम में आकर जहां एक तरफ लोग व्यायाम करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ झूले लगने के बाद यहां खेलने आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ गई है. बच्चों में भी काफी खुशी दिखाई दे रही है, क्योंकि इससे पहले पार्क में एक भी झूला नहीं लगवाया गया था.

उजवा गांव के निवासी उठा सकेंगे सुविधा का लाभ

उजवा गांव के निवासी पार्क में ओपन जिम और झूले लगने के बाद काफी उत्साहित हैं. स्थानीय निवासी नजफगढ़ जोन की चेयरमैन सुमन डागर का धन्यवाद कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि सुमन डागर ने यहां के लोगों के लिए इतना सोचा और इन सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.