नई दिल्ली : दिल्ली सहित देशभर में मार्च महीने में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. इसका असर नर्सरी संचालकों पर भी पड़ रहा है. ऐसे में उनके लिए मुनाफा तो दूर की बात है, लागत भी निकलना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली के नर्सरी संचालकों पर पिछले साल से ही लगातार आसमानी आफत बरस रही है. कभी बेमौसम बारिश तो कभी बाढ़ की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा.
तस्वीरें बक्करवाला के वर्षों पुराने, चंचल नर्सरी की हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि मार्च महीने की शुरुआत से ही तपिश वाली गर्मी की वजह से बहुत सारे पौधे सूख और जल चुके हैं. नर्सरी संचालक पौधों की लगातार देखभाल कर उसे बिक्री के लायक बनाकर रखते हैं, लेकिन इस बार समय से पहले की गर्मी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है.
आमतौर पर इस मौसम में सर्दियों के मौसम वाले फूलों की बिक्री हुआ करती थी, लेकिन इस साल फरवरी महीने के अंत से ही काफी गर्मी पड़ने लगी, जिस कारण वो सारे पौधे अब मुरझा और जल चुके हैं. इससे पहले अप्रैल महीने तक पौधे बिका करते थे. इस कारण इन नर्सरी संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिन पौधों को बेच कर वो मुनाफा कमाने की सोच रहे थे, अब उससे उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Girl Gangrape Case: मद्रास हाईकोर्ट ने गैंगरेप के 4 दोषियों की उम्रकैद रखी बरकरार
नर्सरी संचालक फिलहाल अत्यधिक गर्मी की वजह से भी गर्मियों के पौधे को बचाने के लिए लगे हुए हैं, जिससे कम से कम अब उनका नुकसान ना हो, लेकिन इसके लिए भी उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. समय से पहले गर्मी बढ़ने से पौधों के साथ नर्सरी संचालकों के चेहरे भी सूखने लगे हैं. उन्हें डर है कि अभी ही जब इतनी गर्मी पड़ रही है, तो आगे आने वाले समय में और भी भीषण गर्मी हो सकती है, जिससे इन्हें और भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : स्कूल में लगे आई लव मनीष सिसोदिया के पोस्टर पर प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज