ETV Bharat / state

Delhi Crime: 500 CCTV खंगालने के बाद कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, 4 मोबाइल एक मोटरसाइकिल बरामद - मोहम्मद आसिफ उर्फ कपूरी के रूप में

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उसके कब्जे से 4 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. आरोपी यूपी के बिजनौर का रहनेवाला है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसे पकड़ने के लिए करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 11:30 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में स्नैचिंग और लूट जैसी घटना को अंजाम देने वाले को एक शातिर स्नैचर को स्पेशल स्टाफ की टीम ने कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद सीसीटीवी फुटेज कैमरों की मदद के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसके कब्जे से लोगों से छीने गए 4 मोबाइल फोन, अपराध में शामिल एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपी शख्स की पहचान शाहीन बाग निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ कपूरी के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के ऊपर पहले से ही चार आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. स्पेशल स्टाफ की टीम ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज कैमराें की जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला शिकायतकर्ता ने लोधी कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें उन्होंने बताया कि वह तीसरी एवेन्यू लोधी कॉलोनी स्थित एक स्कूल से कुछ सामान खरीदने के बाद अपने घर जा रही थी. जब वह सी ब्लॉक लोधी कॉलोनी पहुंची, तब एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उनका बैग छीन लिया. इसमें मोबाइल फोन और 5000 की नकदी थी और जिसे वह मौके से लूटकर फरार हो गया.

इस संबंध में लोधी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपी गई. एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर धीरज कुमार मेहलावत की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई यामीन, एएसआई संजय, हेड कांस्टेबल जुगल भाटी, पुष्पेंद्र, कॉन्स्टेबल योगिंदर को शामिल किया गया.

जांच के दौरान टीम ने अपराध स्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच की टीम ने उक्त घटना में शामिल आरोपियों की पहचान उजागर करने के लिए एक सप्ताह के अधिक समय तक लगातार काम किया. लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. टीम ने घटना से संबंधित जानकारी जुटाई और काफी छानबीन करने के बाद प्रवेश और निकास मार्ग की पहचान की. लगभग 21 किलोमीटर तक पूरे इलाके को ट्रैक किया गया, जिसके बाद टीम ने जेल जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर भी जानकारी हासिल की.

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिली, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर शाहीन बाग में छापेमारी करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ पर उसकी पहचान मोहम्मद आसिफ उर्फ कपूरी के रूप में हुई. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. बाद में उसकी निशानदेही पर तीन अन्य मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए. फिलहाल इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ंः

Crime In NCR: दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Noida Police: युवक को छोड़ने के बदले पुलिस ने की 20 हजार की मांग, कांस्टेबल निलंबित

नई दिल्लीः दिल्ली में स्नैचिंग और लूट जैसी घटना को अंजाम देने वाले को एक शातिर स्नैचर को स्पेशल स्टाफ की टीम ने कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद सीसीटीवी फुटेज कैमरों की मदद के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ स्पेशल स्टाफ की टीम ने उसके कब्जे से लोगों से छीने गए 4 मोबाइल फोन, अपराध में शामिल एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपी शख्स की पहचान शाहीन बाग निवासी मोहम्मद आसिफ उर्फ कपूरी के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के ऊपर पहले से ही चार आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. स्पेशल स्टाफ की टीम ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज कैमराें की जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला शिकायतकर्ता ने लोधी कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें उन्होंने बताया कि वह तीसरी एवेन्यू लोधी कॉलोनी स्थित एक स्कूल से कुछ सामान खरीदने के बाद अपने घर जा रही थी. जब वह सी ब्लॉक लोधी कॉलोनी पहुंची, तब एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उनका बैग छीन लिया. इसमें मोबाइल फोन और 5000 की नकदी थी और जिसे वह मौके से लूटकर फरार हो गया.

इस संबंध में लोधी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपी गई. एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर धीरज कुमार मेहलावत की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई यामीन, एएसआई संजय, हेड कांस्टेबल जुगल भाटी, पुष्पेंद्र, कॉन्स्टेबल योगिंदर को शामिल किया गया.

जांच के दौरान टीम ने अपराध स्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच की टीम ने उक्त घटना में शामिल आरोपियों की पहचान उजागर करने के लिए एक सप्ताह के अधिक समय तक लगातार काम किया. लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. टीम ने घटना से संबंधित जानकारी जुटाई और काफी छानबीन करने के बाद प्रवेश और निकास मार्ग की पहचान की. लगभग 21 किलोमीटर तक पूरे इलाके को ट्रैक किया गया, जिसके बाद टीम ने जेल जमानत पर रिहा हुए अपराधियों पर भी जानकारी हासिल की.

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिली, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर शाहीन बाग में छापेमारी करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ पर उसकी पहचान मोहम्मद आसिफ उर्फ कपूरी के रूप में हुई. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. बाद में उसकी निशानदेही पर तीन अन्य मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए. फिलहाल इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ंः

Crime In NCR: दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Noida Police: युवक को छोड़ने के बदले पुलिस ने की 20 हजार की मांग, कांस्टेबल निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.