ETV Bharat / state

NDMC ने कनॉट प्लेस में 1 दिन के लिए किया नो व्हीकल जोन का ट्रायल - Connaught Place

कनॉट प्लेस में एक दिन का नो व्हीकल जोन का ट्रायल किया गया. व्यापारियों ने कहा कि बिजनेस में 70 से 80 प्रतिशत तक का लोस हुआ. साथ ही लोगों ने कहा कि एनडीएमसी को नो व्हीकल जोन की सूचना पहले से देनी चाहिए थी.

NDMC ने किया नो व्हीकल जोन का ट्रायल
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 2:55 PM IST

नई दिल्ली: एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में 1 दिन के लिए नो व्हीकल जोन का ट्रायल किया. जिसकी वजह से रविवार को पूरा कनॉट प्लेस एक तरह से शांत दिखाई दिया.

रविवार का दिन होने के बावजूद भी पूरे बाजार में भीड़ की खासा कमी देखी गई. आमतौर पर इस दिन कनॉट प्लेस का बाजार लोगों की भीड़ से भरा रहता है लेकिन नो व्हीकल जोन होने की वजह से बाजार में लोगों की संख्या में खासा कम दिखी.

NDMC ने किया नो व्हीकल जोन का ट्रायल

बिजनेस में हुआ 80% का नुकसान
वहीं व्यापारियों ने सीधे तौर पर अपने बिजनेस में हो रहे घाटे के लिए एनडीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि एनडीएमसी की बेबुनियाद नीतियों की वजह से उन्हें 1 दिन के बिजनेस में 80% का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत ने की लोगों से बातचीत
ईटीवी भारत की टीम ने कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में हुए नो व्हीकल जोन के बारे में आम लोगों से जानने की कोशिश की, तो लोगों ने साफ तौर पर कहा कि नो व्हीकल जोन को थोड़ा और प्लानिंग के साथ करना चाहिए था. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ट्रैवल करने के लिए खास इंतजाम होने चाहिए थे.

NDMC ने किया नो व्हीकल जोन का ट्रायल

साथ ही इसे लागू करने से पहले इस बात की जानकारी सबको देनी चाहिए थी कि इनर सर्कल में नो व्हीकल जोन रविवार के दिन किया जाएगा.

बड़े रेस्टोरेंट्स भी दिखें खाली
वहीं कनॉट प्लेस के बड़े रेस्टोरेंट्स की बात करे तो वहां भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. कस्टमर्स रेस्टोरेंट्स से नदारद रहे क्योंकि इनर सर्किल में नो व्हीकल जोन होने की वजह से ज्यादा कस्टमर नहीं आ सकें.

नई दिल्ली: एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में 1 दिन के लिए नो व्हीकल जोन का ट्रायल किया. जिसकी वजह से रविवार को पूरा कनॉट प्लेस एक तरह से शांत दिखाई दिया.

रविवार का दिन होने के बावजूद भी पूरे बाजार में भीड़ की खासा कमी देखी गई. आमतौर पर इस दिन कनॉट प्लेस का बाजार लोगों की भीड़ से भरा रहता है लेकिन नो व्हीकल जोन होने की वजह से बाजार में लोगों की संख्या में खासा कम दिखी.

NDMC ने किया नो व्हीकल जोन का ट्रायल

बिजनेस में हुआ 80% का नुकसान
वहीं व्यापारियों ने सीधे तौर पर अपने बिजनेस में हो रहे घाटे के लिए एनडीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि एनडीएमसी की बेबुनियाद नीतियों की वजह से उन्हें 1 दिन के बिजनेस में 80% का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत ने की लोगों से बातचीत
ईटीवी भारत की टीम ने कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में हुए नो व्हीकल जोन के बारे में आम लोगों से जानने की कोशिश की, तो लोगों ने साफ तौर पर कहा कि नो व्हीकल जोन को थोड़ा और प्लानिंग के साथ करना चाहिए था. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ट्रैवल करने के लिए खास इंतजाम होने चाहिए थे.

NDMC ने किया नो व्हीकल जोन का ट्रायल

साथ ही इसे लागू करने से पहले इस बात की जानकारी सबको देनी चाहिए थी कि इनर सर्कल में नो व्हीकल जोन रविवार के दिन किया जाएगा.

बड़े रेस्टोरेंट्स भी दिखें खाली
वहीं कनॉट प्लेस के बड़े रेस्टोरेंट्स की बात करे तो वहां भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. कस्टमर्स रेस्टोरेंट्स से नदारद रहे क्योंकि इनर सर्किल में नो व्हीकल जोन होने की वजह से ज्यादा कस्टमर नहीं आ सकें.

Intro:कनॉट प्लेस इनर सर्कल नई दिल्ली

एक दिन का नो व्हीकल जोन का ट्रायल व्यापारियों की तरफ से रहा असफल, बिजनेस में हुआ 70 से 80% तक का लोस, लोगों ने बोला एनडीएमसी ने मीडिया के माध्यम से नो व्हीकल जोन की सूचना नहीं दी


Body:1 दिन का नो व्हीकल जोन व्यापारियों की तरफ से हुआ विफल

एनडीएमसी ने आज कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में 1 दिन के नो व्हीकल जोन का ट्रायल रन करा जिसकी वजह से आज पूरा कनॉट प्लेस एक तरह से सुना सुना लगा संडे होते हुए भी आज के दिन पूरे बाजार में भीड़ की खासा कमी दिखी आमतौर पर संडे के दिन कनॉट प्लेस का बाजार लोगों की भीड़ से भरा रहता है लेकिन आज खास तौर पर नो व्हीकल जोन होने की वजह से बाजार में लोगों की संख्या खासा कम दिखी

व्यापारियों ने सीधे तौर पर अपने बिजनेस में हो रहे लॉस के लिए एनडीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि एनडीएमसी की बेबुनियाद नीतियों की वजह से उन्हें 1 दिन के बिजनेस में 80% का नुकसान उठाना पड़ रहा है ईटीवी भारत की टीम ने कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में हुए नो व्हीकल जोन के बारे में आम लोगों और खास तौर पर सीनियर सिटीजंस से जानने की कोशिश की , तो लोगों ने साफ तौर पर कहा कि नो व्हीकल जोन को थोड़ा और प्लानिंग के साथ करना चाहिए था सीनियर सिटीजन के लिए ट्रैवल करने के लिये खास इंतजाम होने चाहिए थे साथ ही इसे लागू करने से पहले मीडिया के थ्रू इस बात की जानकारी सबको देनी चाहिए थी के अंदर इनर सर्कल में नो व्हीकल जोन आज के दिन किया जाएगा , संडे के दिन लोग अपनी फैमिली के साथ कनॉट प्लेस लंच करने के लिए और मूवीस देखने के लिए आते हैं ऐसे में अगर आप इनर सर्कल को नो व्हीकल जोन कर देंगे तो फैमिली वालों को कितनी दिक्कत होगी इसके बारे में जरा सोच कर देखिए।


Conclusion:आज कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में नो व्हीकल जोन का 1 दिन का ट्रायल किया गया, जो पूरी तरीके से कहा जाए तो व्यापारी वर्ग के लिए विफल रहा मार्केट में कोई भी व्यक्ति ऐसा नजर नहीं आया जो शॉपिंग करने आया हो ज्यादा तर कॉलेज स्टूडेंट अपने फ्रेंड्स के साथ घूमते हुए नजर जरूर आए कनॉट प्लेस की ज्यादातर दुकानें खाली रही वहां पर कस्टमर नहीं दिखे, कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट्स की बात करे तो वहां पर भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला कस्टमर्स रेस्टोरेंट्स से नदारद रहे क्योंकि इनर सर्किल में नो व्हीकल जोन हो जाने की वजह से ज्यादा कस्टमर जो गाड़ियों में आते हैं उन्हें आने नही दिया गया , जिसकी वजह से भी रेस्टोरेंट्स खाली रहे,


नोट यूनाइटेड कॉफी हाउस रेस्टोरेंट्स के जिस अधिकारी से मैंने बात की है उसका नाम राकेश चौहान है और वह रेस्टोरेंट का मैनेजर है कृपया उसकी बाइट लेले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.