नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के चलते पहले ही लोगों के सामने आर्थिक तंगी आ गई है. वहीं कुछ स्कूल लगातार फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं. इसी के खिलाफ आवाज उठाते हुए नई दिशा सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष शाकिर अंसारी ने स्कूलों की ओर से फीस बढ़ाने और पिछली फीस मांगने को लेकर पेरेंट्स पर दबाव डालने जैसे मुद्दे पर सवाल खड़े करते हए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
स्कूल बना रहे अभिभावकों पर दबाव
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नई दिशा सामाजिक संस्था के उपाध्यक्ष शाकिर अंसारी ने स्कूलों की ओर से फीस जमा कराने को लेकर प्रेशर बनाने को गलत बताते हुए दिल्ली सरकार से इस समस्या का हल निकालने की मांग की है.
शाकिर अंसारी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से स्कूल बंद हैं. अब स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं. वहीं, पिछली फीस मांग रहे हैं और फीस ना देने वाले पेरेंट्स पर फीस जमा कराने का प्रेशर बना रहे हैं.
कॉल कर मांग रहे फीस
शाकिर अंसारी ने बताया कि ये हालात दिल्ली के सभी निजी स्कूलों के है. जहां स्कूल फीस के लिए रोजाना पेरेंट्स को फीस जमा करने के लिए कॉल आ रहे हैं. उन्होने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई सिर्फ फीस लेने का एक हथियार है. सब जानते हैं ऑनलाइन पढ़ाई इतनी कारगर नहीं है.
मनीष सिसोदिया से मांग
शाकिर अंसारी ने कहा कि मेरी दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से मांग है कि वो स्कूल और पेरेंट्स के बीच चल रहे इन विवादों को हल कराएं. अन्यथा हमारी संस्था दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करेगी.