ETV Bharat / state

Defamation Case: नरेश दहिया ने किया मानहानि का केस, कोर्ट ने बजरंग पूनिया को किया तलब - Delhi court summons Bajrang Punia

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने कुश्ती कोच नरेश दहिया द्वारा दायर मानहानि मामले में पहलवान बजरंग पुनिया को बतौर आरोपी 6 सितंबर को तलब किया है.

ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पूनिया
ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पूनिया
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: कुश्ती कोच नरेश दहिया द्वारा दायर मानहानि केस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पूनिया को समन जारी कर 6 सितंबर को तलब किया है. शिकायतकर्ता नरेश दहिया ने कोर्ट में दी गई शिकायत में कहा है कि 10 मई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे हमारी मानहानि हुई है.

भारतीय कुश्ती संघ के वर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ बजरंग पूनिया भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन में शामिल थे. पूनिया इससे पहले जनवरी में भी धरने के पहले चरण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इसके बाद 23 अप्रैल को दोबारा जंतर मंतर पर शुरू किए गए धरना प्रदर्शन में पूनिया ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. पूनिया अब भी विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवानों के साथ बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं.

एशियन गेम्स में छूट मिलने पर भी चर्चा में पूनिया: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को भारतीय कुश्ती संघ की एडहॉक कमेटी ने एशियन गेम्स में खेलने के लिए 20 जुलाई को ट्रायल से छूट दे दी थी. इसके बाद से इन दोनों को ट्रायल से छूट देने के खिलाफ दो अन्य पहलवानों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इससे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया एक बार फिर से चर्चा में आ गए थे. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था. याचिका पहलवान सुजीत कलकल और अंतिम पंघाल ने दायर की थी.

नई दिल्ली: कुश्ती कोच नरेश दहिया द्वारा दायर मानहानि केस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पूनिया को समन जारी कर 6 सितंबर को तलब किया है. शिकायतकर्ता नरेश दहिया ने कोर्ट में दी गई शिकायत में कहा है कि 10 मई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे हमारी मानहानि हुई है.

भारतीय कुश्ती संघ के वर्तमान अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ बजरंग पूनिया भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन में शामिल थे. पूनिया इससे पहले जनवरी में भी धरने के पहले चरण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इसके बाद 23 अप्रैल को दोबारा जंतर मंतर पर शुरू किए गए धरना प्रदर्शन में पूनिया ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. पूनिया अब भी विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवानों के साथ बृजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे हैं.

एशियन गेम्स में छूट मिलने पर भी चर्चा में पूनिया: बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को भारतीय कुश्ती संघ की एडहॉक कमेटी ने एशियन गेम्स में खेलने के लिए 20 जुलाई को ट्रायल से छूट दे दी थी. इसके बाद से इन दोनों को ट्रायल से छूट देने के खिलाफ दो अन्य पहलवानों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. इससे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया एक बार फिर से चर्चा में आ गए थे. याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था. याचिका पहलवान सुजीत कलकल और अंतिम पंघाल ने दायर की थी.

ये भी पढ़ें: Sexual Harassment Case: पॉक्सो एक्ट की धारा हटने पर नाबालिग महिला पहलवान और उसके पिता ने कहा- मुझे ऐतराज नहीं...

ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 : ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ट्रायल्स में हारे, एशियन गेम्स में खेलने का सपना टूटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.