नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की टीम ने 1.59 लाख रुपये कैश, मोबाईल, पासपोर्ट को बरामद कर पीड़ित को पहुंचा दिया है. दिल्ली मेट्रो से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर सामने आया, जब बीती रात सीआईएसएफ के शिफ्ट इंचार्ज की नजर कस्टमर केयर काउंटर के साथ में एक लावारिस पड़े बैग पर पड़ी. सीआईएसएफ ने तत्काल स्टेशन पर अनाउंसमेंट करवाया कि जिस किसी भी यात्री का बैग छूट गया हो तो कस्टमर केयर काउंटर के पास से लेकर जाएं.
जब काफी देर तक कोई भी क्लेम करने के लिए नहीं पहुंचा, तो फिर उसके बाद उस बैक का सिक्योरिटी चेक किया गया. जब लगा कि बैग के अंदर कोई भी संदिग्ध सामान नहीं है. तब उस बैग को CISF की टीम ने खोला, बैंग के अंदर 1.59 लाख रुपये, एक मोबाइल चार्जर और दो पासपोर्ट रखा हुआ था. सीआईएसएफ ने उस बैग को स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करवा दिया और इसके बारे में झंडेवालान स्टेशन के साथ-साथ दूसरे स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट करवाना शुरू किया.
इसके बाद दो युवतियां वहां पर पहुंची और उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म बैग उनका है. उन दोनों युवतियों की पहचान रितु और Techar Dywi के रूप में हुई. दोनों युवतियां म्यामार की नागरिक थी. झंडेवालन मेट्रो स्टेशन पर पहुंची दोनों युवतियों से पूछताछ और उनका वेरिफिकेशन के बाद उनके बैग को वापस किया गया. इसमें 1.59 लाख कैश, पासपोर्ट, मोबाईल रखा हुआ था. दोनों काफी समय से बैग खोने को लेकर परेशान थी. बैग बरामद होने के बाद युवतियों ने सीआईएसएफ की टीम का धन्यवाद किया.