नई दिल्ली : रंगों का त्योहार होली, यूं तो सभी को खूब भाता है, लेकिन इस त्योहार को लेकर बच्चों में कुछ ज्यादा ही उत्साह रहता है. सबसे ज्यादा रंग-गुलाल बच्चे ही खेलते हैं. इन्हीं बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने और होली के त्योहार को मनाने के लिए विकास नगर इलाके में गरीब बच्चों के बीच सफेद रंग की टीशर्ट का वितरण किया गया, जिसे पहन कर वो होली के त्योहार को मना सकें. उनकी टीशर्ट पर चढ़ने वाला रंग उनके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सके.
तस्वीरें विकास नगर इलाके की हैं, जिनमें देख सकते हैं कि जाति-धर्म और संप्रदाय से उपर उठकर यहां पर अनेकता में एकता की मिसाल पेश की जा रही है, जहां सोसाईटी फॉर ब्राईट फ्यूचर एनजीओ के मुस्लिम कर्ता-धर्ता मोहम्मद उम्र दराज गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच होली के मौके पर टीशर्ट का वितरण कर रहे हैं. इस मौके पर मोहम्मद जाकिर और मोहम्मद उम्र दराज ने बताया कि होली का त्योहार भारत की विविधता में एकता की पहचान है. जिस तरह कई रंगों से होली मनाई जाती है, उसी तरह अलग-अलग जाति-धर्मों और संप्रदायों के लोगों से भारत बना है, और सभी लोग एक-दूसरे के साथ मिल कर इस रंगों के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Metro : होली पर मेट्रो में सफर करने वाले यात्री सावधान! राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय के बीच बंद रहेगी मेट्रो सेवा
उन्होंने कहा कि होली के दिन सब एक हो जाते हैं, और सबके चेहरे रंगीन हो जाते हैं, ना कोई हिन्दू होता है और ना कोई मुसलमान. सब मिलजुल कर इस त्योहार को मनाते हैं. इस दिन एक-दूसरे के गिले-शिकवे को भुला दिया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां सब लोग साथ मिल कर होली मनाते हैं और यही होली की खूबसूरती है. चूंकि इस त्योहार को बच्चे बड़े ही उत्साह से मनाते हैं, इसलिए बच्चों में खुशियां बांटने के लिए उनके बीच टीशर्ट का वितरण किया जा रहा है, जिससे इस खुशी के दिन उनकी खुशियों में और इजाफा हो जाए.