नई दिल्ली: पालन विधानसभा से विधायक भावना गौड़ के नेतृत्व में क्रिसमस के अवसर पर शिवालय ट्रस्ट के साथ मिलकर पेट्रोल पंप कर्मियों को कंबल का वितरण किया गया. जिससे ठंड के समय में उन्हें ड्यूटी के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो.
शिवालय ट्रस्ट के साथ मिलकर चलाया कंबल वितरण अभियान
इस दौरान विधायक भावना गौड़ कार्यकर्ताओं और शिवालय ट्रस्ट के फादर के साथ पालम इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची हैं और एक-एक कर सभी पेट्रोल पंप कर्मियों को कंबल बांट रही हैं. इसका उद्देश्य यही है कि क्रिसमस जैसे त्यौहार पर भगवान की कृपा सभी पर बनी रहे और किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ठंड के मौसम में रात में ड्यूटी करने में नहीं होगी परेशानी
इस बारे में जानकारी देते हुए भावना गौड़ ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी रात के समय भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं और दिल्ली में बढ़ रही ठंड के कारण उन्हें ड्यूटी करने में परेशानी होती है. इसलिए क्रिसमस के अवसर पर शिवालय ट्रस्ट द्वारा हर बार की तरह इस बार भी उनके साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरण किए जा रहे हैं.
पालमवासियों को दी क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं
इस तरह क्रिसमस जैसे त्यौहार पर लोगों पर प्रभु की कृपा बनी रहेगी और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इसके साथ ही भावना गौड़ ने सभी पालम वासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी है.