नई दिल्ली: नांगलोई थाना इलाके में एक मोबाइल कारोबारी से पिस्टल दिखाकर साढ़े 3 लाख रुपए लूटे जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
भारत गैस एजेंसी के पास बदमाशों ने दिया लूटपाट को अंजाम
पुलिस के अनुसार राजेंद्रा पार्क एक्सटेंशन निवासी चिराग की जय माता टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है. चिराग अपनी दुकान बंद करके स्कूटर से घर जा रहे थे. जब भारत गैस एजेंसी के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. जब चिराग ने उनकी बात अनसुनी कर दी तो बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह स्कूटर समेत जमीन पर गिर गए.
गोली मारने की धमकी दी
इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने चिराग पर पिस्तौल तान दी और गोली मारने की धमकी देते हुए बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में साढ़े 3 लाख रुपए और दुकान की चाबी थी.
ये भी पढ़ें:-मुकरबा चौक पर उत्पात के बाद हालात अब भी नहीं हुए सामान्य
इतना ही नहीं जाते जाते वो स्कूटर की चाबी भी ले गए, ताकि चिराग उनका पीछा ना कर सके. फिलहाल नांगलोई पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.