नई दिल्ली: जाफरपुर कला थाना इलाके के कादीपुर गांव में बीती रात हुई फायरिंग के बाद पीड़ित दुकानदार के परिवार ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया है कि बदमाशों द्वारा एक करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी जो ना मिलने पर उन्हें डराने के लिए यह फायरिंग की गई है.
फिरौती न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी
पीड़ित दुकानदार के बड़े भाई और पिता ने इस बारे में जानकारी देते हुए यह बताया कि 13 जनवरी को बाइक सवार दो बदमाश उनके घर आकर एक पर्ची देकर गए थे जिसमें नीरज भवानिया और सन्नी इसापुरिया के नाम से एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई थी और साथ ही यह चेतावनी भी दी गई थी कि यदि वह लोग फिरौती की रकम नहीं देते तो उनके पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में शव के टुकड़े मिलने से हड़कंप, चार दिन में मिली तीसरी लाश
पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से की बदमाशों की पहचान
इसके बाद बीती रात दोनों बदमाश फिर उनकी दुकान पर पहुंच गए और मारपीट करने के बाद एक हफ्ते के अंदर फिरौती देने की मांग की. इस वारदात के बाद से पूरा परिवार सहम गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस टीम ने दुकान से मिले सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में जुटी हुई है.