नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी कीर्ति नाम की बीटेक की छात्रा की मोबाइल स्नेचिंग के दौरान हत्या का मामला थमा भी नहीं है कि एक और लाइव सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें रिहायशी इलाके में दूध लेकर लौट रही महिला के कान के कुंडल छीन लिए गए. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.
मामला 30 अक्टूबर का है. शाम करीब 5:00 बजे इलाके में रहने वाली महिला दूध लेकर घर लौट रही थी. इस दौरान बाइक सवार बदमाश आते हैं और पीछे बैठा हुआ बदमाश महिला के कान के कुंडल छीनकर फरार हो जाता है. महिला कुछ समझ पाती उससे पहले बदमाश पलक झपकते ही गायब हो जाता है. हालांकि महिला ने भागने की कोशिश भी की. इस वारदात का पता पुलिस को नहीं चल पाया और बदमाश आसानी से फरार हो गए. अब इसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया है.
ये भी पढ़ें : Fraud Gang Busted: नकली नोट दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो लाख असली और करोड़ों रुपए के नकली नोट बरामद
इससे पहले 27 अक्टूबर को कीर्ति नाम की बीटेक की छात्रा की मोबाइल स्नेचिंग के दौरान ऑटो से घसीट कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मामले में काफी उबाल है. हालांकि पुलिस ने उनमें से एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया तो दूसरे को मुठभेड़ में मार गिराया. फिर भी बदमाशों में खौफ पैदा नहीं हो रहा है. सड़क पर चलने वाली महिलाएं खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी यह बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ें : Ghaziabad: ट्रांसजेंडर और उसकी बहन बने हुए थे ट्रेन यात्रियों के लिए मुसीबत, चार लाख की ज्वेलरी के साथ दोनों गिरफ्तार