नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के मॉब लिंचिंग मामले में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग सख्त हो गया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र जारी कर एफआईआर की कॉपी और मामले की जानकारी मांगी है. बता दें कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य करतार सिंह कोचर ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को पत्र लिख एफआईआर की कॉपी के साथ मामले की पूरी जानकारी आयोग को भेजने को कहा है.
क्या था मामला
मोहम्मद अवैस हेडफोन खरीदने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर निकला था, रेहड़ी-पटरी की एक दुकान पर हेडफोन खरीदते समय दुकानदार से बहस हो गई. जिसे लेकर आसपास के दुकानदारों ने इकट्ठा होकर मोहम्मद अवैस की पिटाई कर दी.
करीब 10:00 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंची और अवैस को अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर की कॉपी और मामले की जानकारी मिलने के बाद ही दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग आगे का रास्ता तय करेगा.