ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: पहलवानों से मिले मंत्री गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज, कहा- कुछ लोग आंदोलन को बदनाम करने में जुटे

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को कई लोग बदनाम करने में तुले हैं. कई इसे जातिवादी रूप दे रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि इस आंदोलन को सभी जातियों के लोगों का समर्थन प्राप्त है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 3, 2023, 2:33 PM IST

आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज

नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. जंतर-मंतर पर इंसाफ की मांग को लेकर धरना दे रहे खिलाड़ियों के समर्थन में आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और दिल्ली संयोजक गोपाल राय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक करतार सिंह तंवर समेत दिल्ली के कई विधायक भी पहुंचे.

इस दौरान मंत्री गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि कुछ लोग इस आंदोलन को बदनाम करने में लगे हुए हैं. कुछ लोग इस आंदोलन को जाति में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं ब्राह्मण जाति से आता हूं. मेरे विधायक भी अलग-अलग जाति से आते हैं. सभी जाति का इस आंदोलन को समर्थन है. यह लड़ाई अपराध के खिलाफ है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ है. यह लड़ाई किसी अकेले की नहीं है बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों की है.

गोपाल राय ने कहा कि देश का नाम रोशन करने वालीं बेटियां पिछले नौ दिनों से धरना दे रही हैं. ये बेटियां मच्छरों की मार झेल रही है और सोमवार को बारिश में भी डटी रहीं. कभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इन खिलाड़ियों पर गर्व हुआ करता था, लेकिन आज जंतर-मंतर पर बैठी बेटियों की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दे रही है. गोपाल राय ने कहा कि अभी एक मीटिंग की जाएगी. उसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है और 360 गांव के पंचायत के प्रतिनिधि भी यहां पर आए हैं. अभी हमारी बातचीत हुई है और 7 मई रविवार को एक यहां पर महापंचायत की जाएगी. उसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई देश के बच्चों के लिए है. लड़ी जा रही है. देश के भविष्य के लिए लड़ी जा रही है. इसमें कोई भी राजनीति नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: बैकफुट पर ED, कहा चार्जशीट में गलती से जुड़ा संजय सिंह का नाम

360 गांव के प्रधान से जंतर-मंतर पहुंचने का अनुरोधः दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग इस आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जातिवाद में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. यह आंदोलन देश के भविष्य के लिए किया जा रहा है. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी हमारी पहलवानों से बातचीत हुई है और आगे की रणनीति पर रविवार को 7 मई को चर्चा की जाएगी. हमने अनुरोध किया है कि दिल्ली के 360 गांव के प्रधानों के प्रतिनिधियों से कि वह भी इस लड़ाई में संग आए और जो बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि यह लड़ाई शाहीन बाग वालों की है तो हम बीजेपी वालों से भी कहना चाहते हैं कि वह भी इस धरना प्रदर्शन में आकर शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Loot of Revenue in MCD: सौरभ भारद्वाज बोले- एलजी ने माना बीजेपी शासन में 15 साल से हो रही थी लूट

आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज

नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. जंतर-मंतर पर इंसाफ की मांग को लेकर धरना दे रहे खिलाड़ियों के समर्थन में आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और दिल्ली संयोजक गोपाल राय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक करतार सिंह तंवर समेत दिल्ली के कई विधायक भी पहुंचे.

इस दौरान मंत्री गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज केंद्र सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि कुछ लोग इस आंदोलन को बदनाम करने में लगे हुए हैं. कुछ लोग इस आंदोलन को जाति में बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं ब्राह्मण जाति से आता हूं. मेरे विधायक भी अलग-अलग जाति से आते हैं. सभी जाति का इस आंदोलन को समर्थन है. यह लड़ाई अपराध के खिलाफ है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ है. यह लड़ाई किसी अकेले की नहीं है बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों की है.

गोपाल राय ने कहा कि देश का नाम रोशन करने वालीं बेटियां पिछले नौ दिनों से धरना दे रही हैं. ये बेटियां मच्छरों की मार झेल रही है और सोमवार को बारिश में भी डटी रहीं. कभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इन खिलाड़ियों पर गर्व हुआ करता था, लेकिन आज जंतर-मंतर पर बैठी बेटियों की आवाज उन्हें सुनाई नहीं दे रही है. गोपाल राय ने कहा कि अभी एक मीटिंग की जाएगी. उसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है और 360 गांव के पंचायत के प्रतिनिधि भी यहां पर आए हैं. अभी हमारी बातचीत हुई है और 7 मई रविवार को एक यहां पर महापंचायत की जाएगी. उसमें आगे की रणनीति पर फैसला किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई देश के बच्चों के लिए है. लड़ी जा रही है. देश के भविष्य के लिए लड़ी जा रही है. इसमें कोई भी राजनीति नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: बैकफुट पर ED, कहा चार्जशीट में गलती से जुड़ा संजय सिंह का नाम

360 गांव के प्रधान से जंतर-मंतर पहुंचने का अनुरोधः दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जंतर-मंतर पर पहुंचकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग इस आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जातिवाद में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. यह आंदोलन देश के भविष्य के लिए किया जा रहा है. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी हमारी पहलवानों से बातचीत हुई है और आगे की रणनीति पर रविवार को 7 मई को चर्चा की जाएगी. हमने अनुरोध किया है कि दिल्ली के 360 गांव के प्रधानों के प्रतिनिधियों से कि वह भी इस लड़ाई में संग आए और जो बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि यह लड़ाई शाहीन बाग वालों की है तो हम बीजेपी वालों से भी कहना चाहते हैं कि वह भी इस धरना प्रदर्शन में आकर शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Loot of Revenue in MCD: सौरभ भारद्वाज बोले- एलजी ने माना बीजेपी शासन में 15 साल से हो रही थी लूट

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.