नई दिल्ली: राजधानी में हर महीने गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह होना जरूरी है, जिससे गाड़ियां चोरी न हों. ऐसी ही समस्या से पश्चिमी दिल्ली स्थित जनकपुरी ए5ए ब्लॉक के रेजिडेंट्स के सामने बनी हुई थी, जिसके लिए यहां लोग लंबे समय से स्थानीय पार्षद से पार्किंग बनवाने की मांग कर रहे थे. हालांकि देर से ही सही, लेकिन एमसीडी और स्थानीय निगम पार्षद उर्मिला चावला ने लोगों की इस समस्या पर ध्यान दिया, जिसके बाद यहां पर अब एमसीडी ने पार्किंग बनाने का काम शुरू कर दिया है.
जनकपुरी के ए5ए ब्लॉक में पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस ब्लॉक के 400 घरों के लोग, लंबे समय से पार्किंग बनाए जाने की मांग कर रहे थे, क्योंकि उन्हें अपनी गाड़ियों को पार्क करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था. इसपर संज्ञान लेते हुए स्थानीय निगम पार्षद उर्मिला चावला ने पार्किंग बनवाने के कार्य की शुरुआत करवाई. इससे स्थानीय लोगों में खुशी का महौल है.
यह भी पढ़ें-सराय कालेखां के पास रिंग रोड पर निर्माण कार्य के चलते लग रहा है भयंकर जाम
इसपर पूर्व मेयर नरेंद्र चावला ने बताया कि, इस क्षेत्र में लगभग सभी सार्वजनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. एक पार्किंग के न होने से लोग काफी परेशान थे. इसके लिए फंड पास करा कर टेंडर के जरिए पार्किंग बनवाया जा रहा है. इसका लगभग 80 प्रतिशत काम भी पूरा हो चुका है और यह अगले एक-दो दिन में समाप्त भी कर लिया जाएगा. इसके बाद इसे स्थानीय लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गाड़ियों की सुरक्षा के लिए यहां पर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए जाएंगे और आगे भी लोगों की जो समस्या होगी, उसका भी जल्द से जल्द निवारण करने की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग 709 बी के निर्माण कार्य का निरीक्षण