ETV Bharat / state

'प्लीज मेरा I-card दे दो, मेरी शादी रुक गई है', मेट्रो कर्मचारी ने HR से लगाई गुहार - आई कार्ड की मांग

राजधानी में दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले एक कर्मचारी का आई कार्ड खो गया. जिस वजह से उसकी शादी रुक गई है.

I CARD के बिना रुकी शादी
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले एक कार्मचारी का आईकार्ड खो गया. आई कार्ड खोने की वजह से उसकी शादी रुक गई. जिसके बाद से युवक पिछले पांच महीने से HR डिपार्टमेंट से आईकार्ड की मांग कर रहा है.

marriage of a Metro worker delayed from the I card in delhi
I CARD की मांग के लिए पत्र

लेकिन अभी तक उन्हें आई कार्ड नहीं मिला है. उधर लड़की वालों का कहना है कि वह बिना आईकार्ड के उसे मेट्रो कर्मचारी नहीं मान सकते. युवक ने पत्र लिखकर एक बार फिर आईकार्ड जारी करने के लिए एचआर विभाग से गुहार लगाई है.

HR से मिलता है सिर्फ आश्वासन
जानकारी के अनुसार राजेश नामक युवक दिल्ली मेट्रो में कई सालों से काम कर रहा है. बीते फरवरी महीने में उसका बैग खो गया था. बैग में कई महत्वपूर्ण सामान के साथ उसका आईकार्ड भी था.

उसने तुरंत इसकी जानकारी HR को दी और नया आईकार्ड जारी करने के लिए निवेदन किया लेकिन फरवरी माह में किये गए इस आवेदन पर एचआर ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. कई बार राजेश ने निवेदन किया लेकिन हर बार उसे केवल आश्वासन मिला.

लड़की के परिजनों ने मांगा आई कार्ड
गुरुवार को राजेश ने एचआर प्रमुख को एक बार फिर एप्लीकेशन दी है और अपना आईडी कार्ड बनाने की मांग की है. उसने इस एप्लीकेशन में बताया है कि आई कार्ड नहीं होने के चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही है.

युवक ने बताया कि लड़की वालों को लड़के का घर-परिवार सब पसंद है लेकिन शादी की तारीख तय करने से पहले लड़की वाले उसका आईकार्ड दिखाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह बिना आई कार्ड देखे उसे नियमित कर्मचारी नहीं मानेंगे.

शादी के लिए जारी कर दो आईकार्ड
राजेश ने एचआर से निवेदन किया है कि अब कम से कम उसका आई कार्ड जारी कर दिया जाए जो बीते पांच माह से लटका कर रखा गया है. इसकी वजह से उसका घर नहीं बस पा रहा है. उसने गुहार लगाई है कि उसका आईकार्ड बना दिया जाए ताकि वह लड़की पक्ष को उसे दिखाकर शादी कर सके.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले एक कार्मचारी का आईकार्ड खो गया. आई कार्ड खोने की वजह से उसकी शादी रुक गई. जिसके बाद से युवक पिछले पांच महीने से HR डिपार्टमेंट से आईकार्ड की मांग कर रहा है.

marriage of a Metro worker delayed from the I card in delhi
I CARD की मांग के लिए पत्र

लेकिन अभी तक उन्हें आई कार्ड नहीं मिला है. उधर लड़की वालों का कहना है कि वह बिना आईकार्ड के उसे मेट्रो कर्मचारी नहीं मान सकते. युवक ने पत्र लिखकर एक बार फिर आईकार्ड जारी करने के लिए एचआर विभाग से गुहार लगाई है.

HR से मिलता है सिर्फ आश्वासन
जानकारी के अनुसार राजेश नामक युवक दिल्ली मेट्रो में कई सालों से काम कर रहा है. बीते फरवरी महीने में उसका बैग खो गया था. बैग में कई महत्वपूर्ण सामान के साथ उसका आईकार्ड भी था.

उसने तुरंत इसकी जानकारी HR को दी और नया आईकार्ड जारी करने के लिए निवेदन किया लेकिन फरवरी माह में किये गए इस आवेदन पर एचआर ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. कई बार राजेश ने निवेदन किया लेकिन हर बार उसे केवल आश्वासन मिला.

लड़की के परिजनों ने मांगा आई कार्ड
गुरुवार को राजेश ने एचआर प्रमुख को एक बार फिर एप्लीकेशन दी है और अपना आईडी कार्ड बनाने की मांग की है. उसने इस एप्लीकेशन में बताया है कि आई कार्ड नहीं होने के चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही है.

युवक ने बताया कि लड़की वालों को लड़के का घर-परिवार सब पसंद है लेकिन शादी की तारीख तय करने से पहले लड़की वाले उसका आईकार्ड दिखाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह बिना आई कार्ड देखे उसे नियमित कर्मचारी नहीं मानेंगे.

शादी के लिए जारी कर दो आईकार्ड
राजेश ने एचआर से निवेदन किया है कि अब कम से कम उसका आई कार्ड जारी कर दिया जाए जो बीते पांच माह से लटका कर रखा गया है. इसकी वजह से उसका घर नहीं बस पा रहा है. उसने गुहार लगाई है कि उसका आईकार्ड बना दिया जाए ताकि वह लड़की पक्ष को उसे दिखाकर शादी कर सके.

Intro:नई दिल्ली
एक मेट्रो कर्मचारी का जब आई कार्ड खोया तो उसने सोचा भी नहीं था कि इसके चलते उसकी शादी रुक जाएगी. युवक बीते पाँच माह से एचआर डिपार्टमेंट से आईकार्ड मांग रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही. उधर लड़की वालों का कहना है कि वह बिना आईकार्ड के उसे मेट्रो कर्मचारी नहीं मान सकते. युवक ने पत्र लिखकर एक बार फिर आईकार्ड जारी करने के लिए एचआर विभाग से गुहार लगाई है.


Body:जानकारी के अनुसार राजेश नामक युवक दिल्ली मेट्रो में कई वर्षों से कर्मचारी है. बीते फरवरी माह में उसका बैग खो गया था. बैग में अन्य महत्वपूर्ण सामान के साथ उसका आईकार्ड भी था. उसने तुरंत इसकी जानकारी एचआर को दी और नया आईकार्ड जारी करने के लिए निवेदन किया. लेकिन फरवरी माह में किये गए इस आवेदन पर एचआर ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई. कई बार राजेश ने निवेदन किया लेकिन हर बार उसे केवल आश्वाशन मिला.


लड़की के परिजनों ने मांगा आई कार्ड
गुरुवार को राजेश ने एचआर प्रमुख को एक बार फिर एप्लीकेशन दी है और अपना आईडी कार्ड बनाने की मांग की है. उसने इस एप्लीकेशन में बताया है कि आई कार्ड नहीं होने के चलते उसकी शादी बीते तीन माह से फाइनल नहीं हो पा रही है. उसने बताया है कि लड़की वालों को लड़के से लेकर घर-परिवार सब पसंद है. लेकिन शादी की तारीख तय करने से पहले लड़की वाले उसका आई कार्ड दिखाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह बिना आई कार्ड देखे उसे नियमित कर्मचारी नहीं मानेंगे.






Conclusion:शादी के लिए जारी कर दो आईकार्ड
राजेश ने एचआर से निवेदन किया है कि अब कम से कम उसका आई कार्ड जारी कर दिया जाए जो बीते पांच माह से लटका कर रखा गया है. इसकी वजह से उसका घर नहीं बस पा रहा है. उसने गुहार लगाई है कि उसका आईकार्ड बना दिया जाए ताकि वह लड़की पक्ष को उसे दिखाकर शादी कर सके.
Last Updated : Jul 25, 2019, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.