ETV Bharat / state

जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने बीमार पत्नी से पुलिस हिरासत में मुलाकात के लिए कोर्ट में दायर की याचिका - राउज ऐवेन्यू कोर्ट

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से पुलिस हिरासत में मिलने की याचिका दायर की है। इससे पहले जून में उन्हें हाईकोर्ट ने मिलने की इजाजत दी थी। Manish Sisodia filed petition in court, Rouse Avenue Court

Manish Sisodia filed petition in court
Manish Sisodia filed petition in court
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 6:41 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 7:06 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात की मांग को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से पांच दिन तक पुलिस हिरासत में मुलाकात करने की मांग की है। इससे पहले जून के महीने में दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को एक दिन के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पत्नी से अपने सरकारी आवास मथुरा रोड पर मुलाकात करने की अनुमति दी थी। इसके बाद से सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात नहीं हुई है।

22 नवंबर तक बढ़ाई गई थी हिरासत: दरअसल अक्टूबर में आबकारी घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में पिछले मनीष सिसोदिया की राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ा दी थी। उल्लेखनीय है कि राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसपर पिछले दो महीने से सुनवाई जारी है। हालांकि ईडी और सीबीआई ने कई दलीलों के साथ सुप्रीम कोर्ट में भी सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया है।

'आप' को लग सकता है झटका: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद टिप्पणी की थी कि अगर पूरे घोटाले से आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ है तो आम आदमी पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अब ईडी आम आदमी पार्टी को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाने पर विचार कर रही है। इसको लेकर के राजनीतिक हलकों चर्चा तेज है। लोगों का मानना है कि अगर आम आदमी पार्टी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया जाता है, तो इससे पार्टी के नेतृत्व और संगठन दोनों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-गणित में फेल 11वीं कक्षा के छात्र शारीरिक शिक्षा के अंकों के आधार पर हुए प्रमोट, हाई कोर्ट का फैसला

कई आरोपियों को मिली जमानत: गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ईडी ने उन्हें तिहाड़ जेल से नौ मार्च को गिरफ्तार किया था। तभी से मनीष सिसोदिया दोनों ही मामलों में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस दौरान उनकी जमानत के लिए निचली अदालत से लेकर ऊपरी अदालत तक याचिकाएं दायर करने का सिलसिला जारी है। आबकारी घोटाला मामले में अब तक कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन मनीष सिसोदिया को अभी तक जमानत मिलना बाकी है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, 'ऑड-ईवन योजना महज़ दिखावा'

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात की मांग को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सिसोदिया ने अपनी बीमार पत्नी से पांच दिन तक पुलिस हिरासत में मुलाकात करने की मांग की है। इससे पहले जून के महीने में दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को एक दिन के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पत्नी से अपने सरकारी आवास मथुरा रोड पर मुलाकात करने की अनुमति दी थी। इसके बाद से सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात नहीं हुई है।

22 नवंबर तक बढ़ाई गई थी हिरासत: दरअसल अक्टूबर में आबकारी घोटाले से जुड़े सीबीआई के मामले में पिछले मनीष सिसोदिया की राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ा दी थी। उल्लेखनीय है कि राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसपर पिछले दो महीने से सुनवाई जारी है। हालांकि ईडी और सीबीआई ने कई दलीलों के साथ सुप्रीम कोर्ट में भी सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया है।

'आप' को लग सकता है झटका: सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद टिप्पणी की थी कि अगर पूरे घोटाले से आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ है तो आम आदमी पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया गया। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अब ईडी आम आदमी पार्टी को भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाने पर विचार कर रही है। इसको लेकर के राजनीतिक हलकों चर्चा तेज है। लोगों का मानना है कि अगर आम आदमी पार्टी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाया जाता है, तो इससे पार्टी के नेतृत्व और संगठन दोनों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें-गणित में फेल 11वीं कक्षा के छात्र शारीरिक शिक्षा के अंकों के आधार पर हुए प्रमोट, हाई कोर्ट का फैसला

कई आरोपियों को मिली जमानत: गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ईडी ने उन्हें तिहाड़ जेल से नौ मार्च को गिरफ्तार किया था। तभी से मनीष सिसोदिया दोनों ही मामलों में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस दौरान उनकी जमानत के लिए निचली अदालत से लेकर ऊपरी अदालत तक याचिकाएं दायर करने का सिलसिला जारी है। आबकारी घोटाला मामले में अब तक कई आरोपियों को जमानत मिल चुकी है, लेकिन मनीष सिसोदिया को अभी तक जमानत मिलना बाकी है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, 'ऑड-ईवन योजना महज़ दिखावा'

Last Updated : Nov 10, 2023, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.