नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को भगवान महावीर की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर जैन धर्म के अनुयायियों को बुलाकर एक सम्मेलन किया गया. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थ ने शिरकत की.
समाज के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
भाजपा कार्यालय में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है. समाज में पवित्रता बनी रहे, समाज भ्रष्ट ना हो और सभी धर्मों के लोगों का सम्मान हो, इस संकल्प को लेकर भाजपा काम करती है. जैन धर्म के लोग प्यासों के लिए प्याऊ लगाते हैं, गौशाला व धर्मशाला चलाते हैं, अस्पताल बनवाते हैं और समाज के कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
भाजपा ने जैन समाज ही क्या सभी धर्मों का सदैव सम्मान किया है. सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली और साफ नियत वाली अभी तक बनने वाली सरकारों में नरेंद्र मोदी की एकमात्र सरकार है.
'सत्य और अहिंसा परमो धर्म'
भगवान महावीर जैन के सत्य और अहिंसा परमो धर्म के संदेश को विश्व में फैलाते हैं. भाजपा जैन समाज को यह विश्वास दिलाना चाहती है कि पार्टी उनके साथ हर कदम पर खड़ी थी खड़ी है.