नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का आज 25 वा दिन है. यह आंदोलन 27 नवंबर से टिकरी बॉर्डर पर चल रहा है. ऐसे में इस आंदोलन के बीच किसान का एक ट्रैक्टर सभी किसानों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच खड़ा ट्रैक्टर एक कंपनी का है, जिसे मॉडिफाई करके बनाया गया है.
जहां आमतौर पर ट्रैक्टर में चार पहिए होते हैं, वहीं इस ट्रैक्टर में 8 पहिए लगवाए गए हैं. इसके साथ एक चार पहियों की ट्रॉली भी लगाई गई है और ट्रॉली में लगभग 8 लग्जरी सीटें लगाई गई है. इस ट्रैक्टर के मालिक गुलिया खाप पंचायत के प्रधान बताए जा रहे हैं.
सुविधाएं बनाती है इसे लग्जरी ट्रैक्टर
ट्रैक्टर में युवा बैठकर सेल्फी लेने आते हैं, तो कभी किसान जय जवान जय किसान और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखे जाते हैं. यह नारे सरकार को यह संदेश देने के लिए काफी हैं कि किसान किसी भी कीमत पर बॉर्डर छोड़कर पीछे हटने वाले नहीं है और वह तब तक यहां डटे रहेंगे जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता. ट्रैक्टर के अंदर सारी सुविधाएं दी गई हैं, जो इसे एक लग्जरी ट्रैक्टर बनाता है.
यह ट्रैक्टर गुलिया खाप पंचायत के प्रधानों को दूसरे खाप पंचायतों में और किसी विशेष समारोह में ले जाने के लिए प्रयोग किया जाता है. चौधरी सुनील गुलिया ने बताया कि उनके पूर्वज हाथियों पर चला करते थे, लेकिन हाथियों पर प्रतिबंध लगने के बाद उन्होंने किसानों के प्रतीक ट्रैक्टर को एक लग्जरी लुक देकर अपने गुलिया खाप को समर्पित किया है.
ट्रॉली में लगाई गई है आठ लग्जरी सीटें
फिलहाल इस ट्रैक्टर पर जैगुआर का सिंबल लगाया गया है और हॉर्न की जगह पावरफुल और तेज ध्वनि वाले हॉर्न लगाए गए हैं. इसके साथ ही ट्रैक्टर के ड्राइवर के लिए लग्जरी सीट और महंगा मियूजिक सिस्टम भी लगाया गया है. वही ट्रॉली में 8 लग्जरी सीट लगाई गई है, जिसपर खाप पंचायत के सदस्य को बिठाया जाता है.