नई दिल्ली : दिवाली खत्म होते ही देश भर के पूर्वांचली छठ महापर्व की तैयारियों में लग गए हैं. छठ पूजा में अब गिनती के दिन बचे हैं. ऐसे में दिल्ली में भी छठ घाटों को दुरुस्त किया जाने लगा है. कुछ घाट जो नालों के नजदीक बने हुए हैं, उनमें बारिश और नालों का पानी भर गया है, जिससे उन इलाकों के घाट को दुरुस्त करवाने के लिए लोग जनप्रतिनिधियों के ऑफिस के चक्कर लगा कर उसे सही करवाने की फरियाद कर रहे हैं. उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर जनप्रतिनिधि उसे दूर करवाने में लगे हैं. वहीं कुछ जनप्रतिनिधि पूर्वांचलियों के आस्था का महापर्व को लेकर उदासीन बने हुए हैं.
ऐसा ही कुछ देखने को मिला दिल्ली देहात के हरफूल विहार स्थित शनि मंदिर छठ घाट का. जहां आदर्श छठ पूजा समिति के लोग कल तक यहां भरे नालों के पानी को निकलवाने के लिए काफी परेशान थे और अपने नेता-जनप्रतिनिधि से पानी निकलवाने की फरियाद कर थक गए थे. लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. आखिरकार यहां के लोग स्थानीय समाजसेवी सतपाल सोलंकी के पास पहुंचे और इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई. इसके बाद सतपाल सोलंकी पम्पिंग सेट लगे ट्रैक्टर को लेकर शनि मंदिर पहुंचे और कुछ ही घंटों में छठ घाट से नालों के पानी को निकलवा दिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली उपराज्यपाल ने दी यमुना किनारे चिह्नित घाटों पर छठ पूजा की मंजूरी
छठ घाट से पानी निकलने के बाद पूर्वांचलियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने इसके लिए सतपाल सोलंकी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जब किसी ने भी उनकी मदद नहीं कि तो सतपाल सोलंकी उनकी मदद के लिए आगे आये, जिससे वो छठ पूजा को पूरी श्रद्धा और स्वच्छता के साथ मना सकेंगे.