ETV Bharat / state

Job Appointment Letter: LG वीके सक्सेना ने 849 नए कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- और होंगी नई भर्तियां - Latest Job Vacancies

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना शुक्रवार को 849 नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में 6000 पदों और दिल्ली सरकार में 4500 पदों पर जल्द नई भर्तियां की जाएगी.

LG वीके सक्सेना
LG वीके सक्सेना
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा विज्ञान भवन में शुक्रवार को आयोजित समारोह में उपराज्यपाल ने 849 नव नियुक्त सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. शिक्षा निदेशालय और दिल्ली नगर निगम में 500 से अधिक नई नियुक्तियां हुई है. बाकी नई नियुक्तियां सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, अभियोजन, डीयूएसआईबी और दिल्ली जल बोर्ड जैसे अन्य विभागों में की गई है.

चयनित उम्मीदवारों में से कई महिलाएं, दिव्यांग और अन्य आरक्षित श्रेणियों से हैं. इस दौरान उपराज्यपाल ने दिल्ली के लोगों की ओर से नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए खुशी हो रही है. नए भर्ती अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उनके परिवारों को भी सशक्त बना रहा है. अंत में उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहा.

LG वीके सक्सेना ने 849 नए कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र
LG वीके सक्सेना ने 849 नए कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि हमारे हर काम में प्रधानमंत्री की सोच है. इसलिए वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बेरोजगारों के लिए अधिक से अधिक नौकरी के अवसर उपलब्ध हों. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में डीएसएसएसबी और यूपीएससी के माध्यम से 17 हजार से अधिक नई नियुक्तियां हुई हैं और निकट भविष्य में 4500 और नियुक्तियां की जाएंगी. LG ने यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस में विभिन्न स्तरों पर 6000 पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है. जल्द आदेश भी जारी किय़ा जाएगा.

बता दें कि यह तीसरा आयोजन था. पहले दो कार्यक्रमों के दौरान उपराज्यपाल लगभग 2600 नियुक्ति पत्र दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में नव चयनित कर्मचारियों को वितरित कर चुके हैं. इस अवसर पर मुख्य सचिव नरेश कुमार ने विभिन्न विभागों के प्रयासों की भी सराहना की, जिसके कारण पहले से कहीं अधिक तेजी से नई भर्तियां करना संभव हो पाया. उन्होंने बताया कि पांच तिमाहियों में की गई नई भर्तियों उससे पिछले की पांच तिमाहियों में की नई भर्तियों से 271 प्रतिशत से अधिक है.

ये भी पढ़ें: Job Appointment Letter: एलजी विनय सक्सेना 307 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने जारी किया परिपत्र

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा विज्ञान भवन में शुक्रवार को आयोजित समारोह में उपराज्यपाल ने 849 नव नियुक्त सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. शिक्षा निदेशालय और दिल्ली नगर निगम में 500 से अधिक नई नियुक्तियां हुई है. बाकी नई नियुक्तियां सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, अभियोजन, डीयूएसआईबी और दिल्ली जल बोर्ड जैसे अन्य विभागों में की गई है.

चयनित उम्मीदवारों में से कई महिलाएं, दिव्यांग और अन्य आरक्षित श्रेणियों से हैं. इस दौरान उपराज्यपाल ने दिल्ली के लोगों की ओर से नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए खुशी हो रही है. नए भर्ती अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उनके परिवारों को भी सशक्त बना रहा है. अंत में उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहा.

LG वीके सक्सेना ने 849 नए कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र
LG वीके सक्सेना ने 849 नए कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि हमारे हर काम में प्रधानमंत्री की सोच है. इसलिए वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बेरोजगारों के लिए अधिक से अधिक नौकरी के अवसर उपलब्ध हों. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में डीएसएसएसबी और यूपीएससी के माध्यम से 17 हजार से अधिक नई नियुक्तियां हुई हैं और निकट भविष्य में 4500 और नियुक्तियां की जाएंगी. LG ने यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस में विभिन्न स्तरों पर 6000 पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है. जल्द आदेश भी जारी किय़ा जाएगा.

बता दें कि यह तीसरा आयोजन था. पहले दो कार्यक्रमों के दौरान उपराज्यपाल लगभग 2600 नियुक्ति पत्र दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में नव चयनित कर्मचारियों को वितरित कर चुके हैं. इस अवसर पर मुख्य सचिव नरेश कुमार ने विभिन्न विभागों के प्रयासों की भी सराहना की, जिसके कारण पहले से कहीं अधिक तेजी से नई भर्तियां करना संभव हो पाया. उन्होंने बताया कि पांच तिमाहियों में की गई नई भर्तियों उससे पिछले की पांच तिमाहियों में की नई भर्तियों से 271 प्रतिशत से अधिक है.

ये भी पढ़ें: Job Appointment Letter: एलजी विनय सक्सेना 307 शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग ने जारी किया परिपत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.