नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए निगम का बजट पेश कर दिया है. जिसके बाद से ही बजट पर राजनीति हो रही है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उत्तरी दिल्ली के नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए बजट को मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा करार दिया है.
उन्होंने कहा निगम पहले ही 3 हजार करोड़ से ज्यादा के वित्तीय घाटे को झेल रहा है. ऐसे में निगम ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अपने बजट को 3 हजार करोड़ से ज्यादा बढ़ा दिया है जो असंभव है.
'बजट की घोषणाएं नहीं किए जा सकते पूरे'
उन्होंने कहा कि जयप्रकाश ने बजट के अंदर कई घोषणाएं और वादे किए हैं, जिन्हें पूरा करने की हालात में निगम नहीं है. बीजेपी 12 साल निगम की सत्ता में आई थी. उस वक्त उसने यह वादा किया था कि निगम को वह आत्मनिर्भर बनाएगी लेकिन 12 साल बाद आज भी निगम आत्मनिर्भर नहीं बन पाई है. जिस वजह से निगम की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गयी है.